
पेरिस, एपी। स्पेन के बार्सिलोना क्लब में लियोन मेसी ने फुटबाल की दुनिया में शून्य से शिखर तक का सफर तय किया। मगर 21 साल बाद जब मेसी अर्जेंटीना से बार्सिलोना होते हुए अपने अगले पड़ाव पेरिस पहुंचे तो वहां भी प्रशंसकों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। लगभग 49000 दर्शकों से खचाखच भरे पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) क्लब के घरेलू मैदान पार्क डेस प्रिंसेस में चारों तरफ से एक ही नाम गुंजायमान हो रहा था। मेसी, मेसी, मेसी.. स्पेन से मेसी के फ्रांस आने पर भी उनके प्रशंसकों में प्यार की कोई कमी नजर नहीं आई। इतने प्यार के बावजूद मेसी मैदान में फुटबाल खेलने नहीं उतरे और लीग-1 में अपने क्लब पीएसजी की स्ट्रासबर्ग पर 4-2 से जीत का लुफ्त वह स्टैंड्स में अपने खास दोस्त और टीम के साथी नेमार के साथ लेते हुए नजर आए।
पीएसजी ने मैच से पहले अपनी टीम में शामिल किए हुए सभी नए खिलाड़ियों को प्रशंसकों से रूबरू कराया। इसमें एक मंच पर लियोन मेसी के साथ चार अन्य नए खिलाड़ी सर्जियो रामोस, जियानलुइगी डोनारूमा, जाíजनियो विजनलडम और अचरफ हकीमी भी शामिल थे। हालांकि, इसके बाद वह मैदान छोड़कर चले गए और स्टैंड से मैच का लुफ्त लेते नजर आए। मेसी के अलावा अन्य स्टार खिलाड़ी नेमार और एंजेल डी मारिया भी मैच फिटनेस न होने के कारण खेलते नजर नहीं आए। हालांकि, पीएसजी के लिए मैदान में एक ही स्टार खिलाड़ी कायलियन एमबापे खेलते नजर आए। मैच की शुरुआत में ही पीएसजी ने स्ट्रासबर्ग पर दबाव बनाया और तीसरे मिनट में मौरो इकार्डी गोल दागकर टीम को बढ़त दिला दी।
इसके बाद मेसी-मेसी चिल्लाते हुए प्रशंसकों के बीच एमबापे ने 25वें मिनट में शानदार गोल करके सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करना चाहा। 27वें मिनट में जूलियन ड्रैक्सलर के गोल करते हुए पहले हाफ में पीएसजी को 3-0 से बढ़त दिलाई। दूसरे हाफ में स्ट्रासबर्ग ने वापसी की कोशिश की और उसकी तरफ से केविन गामेरो ने 53वें और लुडोविच अजोरके ने 64वें मिनट में गोल दागकर स्कोर 3-2 कर दिया। इसी बीच स्ट्रासबर्ग के एलेक्ज़ेंडर जिकु गलती कर बैठे और 81वें मिनट में उन्हें रेड कार्ड दिया गया। 10 खिलाडि़यों से आगे खेलने वाली स्ट्रासबर्ग के खिलाफ 86वें मिनट में पाब्लो सराबिया गोल दागा और पीएसजी को 4-2 से मैच जिताया। इस तरह लगातार दूसरा मैच जीतने से पीएसजी अंक तालिका में छहे अंको के साथ दूसरे स्थान पर आ गई है। पहले स्थान पर ऐंजर्स की टीम है जिसके भी छह अंक हैं लेकिन गोल अंतर अधिक होने के कारण वह शीर्ष पर कायम है।
मेसी के नाम से एमबापे को प्रशंसकों ने किया परेशान : मैच के दौरान स्टैंड्स में फार्मूला वन ड्राइवर, पूर्व फ्रांसीसी ओलिंपिक जूडो चैंपियन टेडी रिनर और एनबीए स्टार इवान फोरनियर भी मौजूद थे, जबकि मैदान पर एमबापे जैसा स्टार खिलाड़ी खेल रहा था। इन सबके बावजूद प्रशंसक का ध्यान सिर्फ मेसी पर ही था। जब भी कमेंट्री के दौरान एमबापे का नाम लिया जा रहा था, प्रशंसक जोर-जोर से मेसी, मेसी.. चिल्ला कर उन्हें चिढ़ा रहे थे क्योंकि पिछले कुछ समय में यह रिपोर्ट सामने आई थी कि एमबापे पीएसजी को छोड़कर जा सकते हैं, जिससे क्लब के प्रशंसक उनसे खासा नाराज दिखे।