Breaking NewsTop Newsराजस्थान

पाकिस्तान की नापाक हरकत: राजस्थान बॉर्डर पर तोड़ा सीजफायर, BSF जवानों ने दिया मुंहतोड़ जवाब

नई दिल्ली। राजस्थान में श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ सेक्टर में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर शुक्रवार देर शाम सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और पाक रेंजर्स के बीच गोलीबारी हुई। बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने बताया कि इस घटना में भारत की ओर किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
अनूपगढ़ सेक्टर में फ्लैग मीटिंग बुलायी
उन्होंने बताया कि बीएसएफ ने सीमा पार के अपने समकक्षों के सामने ‘‘विरोध दर्ज” कराने का फैसला किया है और उसके लिए शनिवार को अनूपगढ़ सेक्टर में फ्लैग मीटिंग बुलायी है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी रेंजर्स ने सबसे पहले अपराह्न दो बजे उन‘‘बीएसएफ जवानों पर” 6-7 राउंड गोलीबारी की, जो ‘किसान गार्ड’ के रूप में सीमा बाड़ के आगे तैनात थे, जिसका उद्देश्य उनके क्षेत्र में खेतों में काम करने वाले पांच स्थानीय किसानों की सुरक्षा करना था।
पाक रेंजर्स पर लगभग 18 राउंड गोलीबारी की
उन्होंने कहा, “जवाबी कार्रवाई में बीएसएफ ‘किसान गार्ड’ दल ने पाक रेंजर्स पर लगभग 18 राउंड गोलीबारी की।” प्रवक्ता ने बताया कि राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ सेक्टर में हुई इस घटना में बीएसएफ या किसानों को कोई हताहत नहीं हुआ है। अंतरराष्ट्रीय सीमा पर राजस्थान के मोर्चे पर दोनों देशों के सैनिकों के बीच गोलीबारी का यह बिरला मामला है। अंतरराष्ट्रीय सीमा रेखा गुजरात, पंजाब और जम्मू से भी गुजरती है।

KhabarBhoomi Desk-1

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button