इस्लामाबाद
पाकिस्तानी वित्त मंत्री इशाक डार ने देश में राजनीतिक अनिश्चितता और न्यायिक संकट के बीच अपना अमेरिका दौरा रद्द कर दिया है। मीडिया की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।
इस यात्रा के दौरान, डार का विश्व बैंक और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की बैठकों में भाग लेने तथा 1.1 अरब अमेरिकी डॉलर के रहत पैकेज के संबंध में अधिकारियों के साथ बातचीत करने का भी कार्यक्रम था।
एक्सप्रेस ट्रिब्यून नामक समाचार पत्र ने सूत्रों के हवाले से खबर दी है कि डार वाशिंगटन में 10 से 16 अप्रैल के बीच होने वाली विश्व बैंक और आईएमएफ की बैठकों में भाग नहीं लेंगे।
समाचार पत्र ने डार के हवाले से कहा, ‘मैं घरेलू परिस्थितियों के कारण नहीं जा रहा हूं।’
खबर के अनुसार देश की राजनीतिक अनिश्चितता और न्यायिक संकट के मद्देनजर डार की वाशिंगटन यात्रा रद्द कर दी गई।
सूत्रों के अनुसार आर्थिक मामलों के मंत्री सरदार अयाज सादिक भी मौजूदा अनिश्चित राजनीतिक स्थिति के कारण अमेरिका की यात्रा पर नहीं जाएंगे।
आर्थिक मामलों के मंत्री ही विश्व बैंक में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करते रहे हैं।