पंजाब के नजदीक भारत-पाक सीमा पर एक बार फिर ड्रोन देखा गया। शुक्रवार (14 अक्टूबर) सुबह बीएसएफ के सेक्टर गुरदासपुर के अधीन आने वाली बीएसएफ की 73 बटालियन के जवानों ने भारतीय क्षेत्र में दाखिल हुए पाकिस्तानी ड्रोन को देखा। इसके बाद हरकत में आते हुए बीएसएफ ने फायरिंग शुरू कर दी।
गुरदासपुर के बीएसएफ डीआईजी प्रभाकर जोशी ने बताया, “BSF के जवानों ने सुबह 4:35 बजे पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन के आने की आवाज सुनी। जैसे ही ड्रोन भारतीय सीमा में आया हमारे जवानों 17 राउंड फायरिंग कर ड्रोन को गिरा दिया। पूरे इलाके की तलाशी की जा रही है और सर्च ऑपरेशन जारी है।”