
पेशावर, एएनआइ। पाकिस्तान से बेहद ही दर्दनाक मामला सामने आया है। दरअसल, दो भाइयों ने अपनी बहन को पिता की संपत्ति में अपना हिस्सा मांगने पर हथौड़े और हेलमेट से पीटा। हालांकि, दोनों आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। सोशल मीडिया पर आरोपित द्वारा अपनी बहन को पीटने का वीडियो वायरल हो रहा है। द न्यूज इंटरनेशनल की रिपोर्ट के अनुसार, सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में अब्दुल हन्नान नाम के शख्स के दो बेटे (आफताब और अरशद) को अपनी बहन की पिटाई करते हुए दिखाया गया है।
खुद कबूला अपना जूर्म
खैबर पख्तूनख्वा पुलिस ने पेशावर के अमीन कॉलोनी से दोनों भाइयों को गिरफ्तार किया है। केपी पुलिस ने ट्वीट किया, “पूछताछ करने पर संदिग्धों आरोपितों ने पुष्टि की कि उन्होंने अपनी बहन (मिस्माह) को उसके पिता की संपत्ति में हिस्सा मांगने के लिए पीटा था।”