मध्यप्रदेश

आईटी क्षेत्र में विश्व-स्तरीय एवं सबसे किफ़ायती प्लेटफार्म उपलब्ध कराना हमारा लक्ष्य -मंत्री सखलेचा

उद्यमियों की सहूलियत के लिए आईटी पॉलिसी में लचीलापन लाया गया
आईटी सत्र में युवा प्रवासी भारतीय उद्यमियों ने
मध्यप्रदेश की विशेषताओं पर अनुभव साझा किए

भोपाल

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी और सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने कहा है कि मध्यप्रदेश सरकार आईटी एवं संबंधित क्षेत्र के उद्यमियों को सबसे किफ़ायती एवं विश्व-स्तरीय प्लेटफार्म उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। मध्यप्रदेश में आईटी क्षेत्र के लिए आधारभूत आवश्यकताएँ, प्रशिक्षित मेनपॉवर, शिक्षण संस्थान, 4 आईटी एसईजेड, 15 से अधिक आईटी पार्क हैं। मध्यप्रदेश पॉवर सरप्लस राज्य है। साथ ही रहने की कम लागत, शांतिपूर्ण वातावरण, बेहतरीन कनेक्टिविटी मध्यप्रदेश को आईटी क्षेत्र में निवेश के लिए आदर्श राज्य बनाते हैं। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सखलेचा आज ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर, इंदौर में युवा प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में “आईटी, आईटी सेवा क्षेत्र एवं इलेक्ट्रॉनिक उपकरण विनिर्माण” विषय के समानांतर सत्र को संबोधित कर रहे थे।

मंत्री सखलेचा ने कहा कि राज्य सरकार उद्यमियों की आवश्यकतानुसार पॉलिसी का निर्माण, उनकी समस्याओं, असुविधाओं को नियमित संवाद से समझ कर निराकरण करने के लिए तत्परता से कार्य कर रही है। उद्यमियों के साथ दिल से दिल मिला कर सम्मिलित रूप से आत्म-निर्भर सशक्त मध्यप्रदेश का निर्माण हमारा प्रयास है।

मंत्री सखलेचा ने कहा कि हम सभी को मिल कर देश के हृदय प्रदेश को आईटी उद्यम क्षेत्र का भी हृदय स्थल बनाना है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में न केवल प्लग एंड प्ले की तर्ज़ पर विश्व-स्तरीय आईटी पार्क बनाए गए हैं। साथ ही उद्यमों की आवश्यकतानुसार मेनपॉवर प्रशिक्षण के लिए भी प्रयास जारी हैं। इंदौर, भोपाल, जबलपुर एवं ग्वालियर सहित सभी 52 ज़िलों में टेक्नोलॉजी सेंटर से युवाओं को आईटी क्षेत्र की आवश्यकतानुसार तैयार किया जाएगा। मंत्री सखलेचा ने इस प्रयास को सशक्त एवं आईटी उद्योग की आवश्यकतानुरूप अधिक प्रभावी बनाने के लिए उद्यमियों को शासन के साथ सहभागिता निभाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आईटी एवं संबद्ध क्षेत्र में तीव्र गति से बदलाव होते हैं। इसके लिए पॉलिसी को प्रासंगिक रखने के लिए उसमें लचीलापन रखा गया है।

प्रमुख सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग निकुंज श्रीवास्तव द्वारा मध्यप्रदेश में आईटी एवं संबद्ध क्षेत्र के उद्यमों को प्रदान की जाने वाली सुविधाओं, नीतियों की विस्तार से जानकारी दी गई। सत्र में मध्यप्रदेश के विभिन्न शहरों में आईटी एवं संबद्ध क्षेत्र में कार्य कर रहे उद्यमियों द्वारा मध्यप्रदेश शासन एवं प्रशासन द्वारा सतत रूप से प्रदान किए जा रहे सहयोग एवं उपलब्धता के संदर्भ में अपने अनुभव साझा किये गये। सत्र में अविनाश सेठी को-फाउंडर एवं निदेशक इन्फोबीन्स, प्रवीण कांकरिया चेयरमेन इम्पेटस, श्रीमती हरिता गुप्ता सीनियर वीपी सुदरलैंड, अनिल खासगीवाला एमडी ऐपल्टो, अभिषेक गुप्ता एमडी वी विन लिमिटेड एवं नरेंद्र सेन सीईओ रैक बैंक डेटा सेंटर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा मध्यप्रदेश की विशेषताओं को रेखांकित किया गया। कार्यक्रम में एमडी एमपीएसईडीसी अभिजीत अग्रवाल, आईटी क्षेत्र उद्यमी एवं प्रवासी भारतीय नागरिक उपस्थित थे।

 

KhabarBhoomi Desk-1

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button