बाज़ार

ओएनजीसी की त्रिपुरा इकाई का 2022-23 में रिकॉर्ड गैस उत्पादन

अगरतला
ओएनजीसी की त्रिपुरा इकाई से गैस उत्पादन वित्त वर्ष 2022-23 में अब तक का सर्वाधिक 1.675 अरब घन मीटर (एमएमएससीएम) रहा। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

इससे पहले त्रिपुरा में ओएनजीसी का सर्वाधिक गैस उत्पादन वित्त वर्ष 2020-21 में 1.634 अरब घन मीटर था।

अधिकारी ने बताया, “तेल और गैस का विस्तार एक जोखिम भरा काम है, जिसमें उत्पादन हमेशा प्रयास पर आधारित नहीं होता और मार्ग में प्रत्येक कदम पर प्रौद्योगिकी का दखल होता है। हमें खुशी है कि ओएनजीसी त्रिपुरा एसेट ने विभिन्न चुनौतियों के बावजूद इतना उत्पादन किया।”

रिकॉर्ड उत्पादन करने और आगामी दिनों में उच्च स्तरीय परिणाम बनाए रखने के लिए पिछले कुछ साल में कई मुहिम चलाई गई हैं।

उन्होंने कहा, “इसके अलावा, लॉजिस्टिक एवं वैश्विक स्तर पर चुनौतियों का सामना करने के लिए ओएनजीसी ने और दूरस्थ स्थानों का पता लगाने को लेकर हाल ही में हवाई हाइड्रोकार्बन सर्वे शुरू किया है।”

 

KhabarBhoomi Desk-1

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button