
नई दिल्ली, नंदकिशोर भारद्वाज। जापान के टोक्यो में आयोजिक ओलिंपिक में भारत का नाम रोशन करने वाले पहलवान रवि दहिया भारत लौट चुके हैं। वतन वापसी पर इस चैंपियन का जोरदार स्वागत हुआ और फैंस ने एयरपोर्ट से निकलते ही कंधों पर उठा लिया। उस जीत की खुशी से बाहर निकलते हुए यह स्टार पहलवान अब अपनी अगली प्रतियोगिता की तैयारी में लग चुका है।
टोक्यो ओलिंपिक में देश को सिल्वर मेडल दिलाने वाले सोनीपत के गांव नाहरी के ओलंपियन रवि दहिया अब अगली प्रतियोगिता की तैयारी में जुट गए हैं। रवि सोमवार रात को करीब एक बजे सम्मान समारोह से दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम पहुंचे। रवि ने बताया कि अब उनका अगला फोकस वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतना है। रवि ने बताया कि वे एक सप्ताह तक छत्रसाल स्टेडियम में ही प्रैक्टिस करेंगे। इससे पहले भी रवि इसी स्टेडियम में प्रैक्टिस करते थे।
सोमवार रात को रवि के पहुंचने पर दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में जमकर जश्न मनाया गया। मंगलवार को भी दिनभर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। इसके बाद रवि ने एक सप्ताह अपने गांव नाहरी नहीं जाने का फैसला किया है। रवि की नजर अब दो से 10 अक्टूबर तक नार्वे के ओस्लो शहर में होने वाली वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप पर है। रवि का लक्ष्य इस प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतना है।
वहीं, गांव नाहरी के पूर्व सरपंच महेश कुमार ने बताया कि गांव नाहरी में रवि के सम्मान में भव्य समारोह का आयोजन किया जाना है। पिता राकेश दहिया और दोनों पंचायतों के प्रतिनिधियों ने फैसला किया है कि 18 अगस्त को यह समारोह होगा। समारोह के लिए 18 अगस्त को गांव से गाड़ियों का काफिला छत्रसाल स्टेडियम जाएगा और रवि को लेकर वापस लौटेगा। इसके बाद गांव में उसका भव्य स्वागत किया जाएगा। इसी दिन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गांव में आने का वादा किया है, लेकिन अभी आधिकारिक रूप से सीएम के दौरे की पुष्टि नहीं हुई।