पटियाला। राष्ट्रीय खेल संस्थान पटियाला में चल रही नेशनल इंटर स्टेट एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 800 मीटर स्पर्धा में जीत दर्ज करने वाली हरमिलन बैंस की नजर अब मंगलवार को होने वाली 1500 मीटर दौड़ पर है। इस स्पर्धा में हरमिलन ने अपना प्रदर्शन पिछले समय के दौरान लगातार सुधारा है।
इसमें उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (4:08.70 मिनट) 21 जून को यहां एनआइएस में हुए एकदिवसीय फेडरेशन कप एथलेटिक मीट में किया था। इस स्पर्धा में यह प्रदर्शन हरमिलन का ही सर्वश्रेष्ठ नहीं बल्कि पूरे एशिया में बेस्ट है। दूसरी ओर 1500 मीटर के लिए ओलंपिक का क्वालीफाइंग मार्क 4:04.20 मिनट है। खेल विशेषज्ञ इसे हरमिलन बैंस की पकड़ में मान रहे हैं।
माता-पिता की खेलों की विरासत को आगे बढ़ा रहीं हरमिलन :
हरमिलन की माता माधुरी सक्सेना भी 800 मीटर दौड़ में भारत का प्रतिनिधित्व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कर चुकी हैं। उन्होंने बुसान एशियन गेम्स में इसी स्पर्धा में देश को रजत पदक दिलाया था। इस बारे में माधुरी सक्सेना ने बताया कि उन्होंने तब जो समय निकाला था, हरमिलन उसे क्रास कर चुकी हैं। हरमिलन के पिता अमनदीप बैंस साउथ एशियन गेम्स में 1500 मीटर रेस में कांस्य पदक जीत चुके हैं।
एनआइएस में प्रैक्टिस न करने देना ठीक नहीं टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके या फिर क्वालीफाई करने की संभावना वाले एथलीट्स इन दिनों यहां एनआइएस में ठहरे हैं। चूंकि अभी हरमिलन बैंस इनमें से किसी कैटेगरी में नहीं है तो एनआइएस पटियाला की मैनेजमेंट ने उन्हें यहां ठहरकर प्रैक्टिस करने की अनुमति नहीं दी।
इस बारे में उनकी माता माधुरी सक्सेना ने पुष्टि की कि उन्होंने हरमिलन की प्रैक्टिस के लिए हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला स्थित साई सेंटर की मैनेजमेंट से बात की तो उसके बाद हरमिलन को वहां प्रैक्टिस की अनुमति मिली। ठंडे मौसम में एथलीट्स की प्रैक्टिस बेहतर होती है और उसका फायदा हरमिलन को भी मिला। माधुरी सक्सेना ने उम्मीद जताई कि हरमिलन टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करके उनसे मिली एथलेटिक्स की विरासत को आगे बढ़ाएंगी।