
टोरंटो, एपी। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आइओसी) ने स्तनपान कराने वाली खिलाड़ियों को अपने बच्चों को टोक्यो ले जाने की अनुमति दे दी है। विश्व की सर्वोच्च खेल संस्था ने यह निर्णय कनाडा की बास्केटबाल खिलाड़ी किम गौचर के अनुरोध पर लिया जो अपनी नवजात बिटिया को स्तनपान कराती है। गौचर ने इंटरनेट मीडिया में अपनी तीन महीने की बेटी सोफी को टोक्यो ले जाने की भावनात्मक अपील की थी।
ब्रिटिश कोलंबिया के मिसन में रहने वाली 37 वर्षीय गौचर ने कहा कि आइओसी के पूर्व फैसले के बाद उनके सामने दो ही विकल्प थे कि ओलंपिक में नहीं खेलना या टोक्यो में अपनी बेटी के बिना 28 दिन बिताना। आइओसी ने बयान में कहा, ‘हम इसका स्वागत करते हैं इतनी सारी मां ओलंपिक खेलों सहित शीर्ष स्तर की प्रतियोगिताओं में प्रतिस्पर्धा करने में सक्षम हैं। हमें यह जानकर खुशी हो रही है कि टोक्यो 2020 आयोजन समिति ने स्तनपान कराने वाली खिलाड़ियों और उनके बच्चों के जापान के प्रवेश के संबंध में विशेष समाधान निकाला है।’
ओलंपिक में दर्शकों के प्रवेश पर असमंजस बरकरार
टोक्यो, एपी। ओलंपिक शुरू होने में मात्र तीन सप्ताह का समय रह गया है और जापान के प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा के पास इस बात का कोई जवाब नहीं है कि कोरोना संक्रमण के बढते मामलों के बीच दर्शकों को प्रवेश की अनुमति दी जाएगी या नहीं। टोक्यो में लगातार बढते कोरोना मामलों के बीच आशंका जताई जा रही है कि ओलंपिक से महामारी और फैलेगी। विशेषज्ञों ने चेताया है कि बेहद संक्रामक डेल्टा वैरिएंट से संक्रमण दर काफी बढ सकती है और खेलों के दौरान भी आपातकाल लगाना पड़ सकता है। सुगा ने कहा ,’मैं कह चुका हूं कि ओलंपिक दर्शकों के बिना भी हो सकते हैं। हम लोगों की सुरक्षा को सर्वोपरि रखकर फैसला लेंगे।’
कोको गाफ और जेनिफर ब्राडी अमेरिका की ओलंपिक टेनिस टीम में
विंबलडन, एपी। सेरेना विलियम्स और सोफिया केनिन के हटने के बाद कोको गाफ और जेनिफर ब्राडी टोक्यो ओलंपिक खेलों में अमेरिका की टेनिस टीम की अगुवाई करेंगी। टोक्यो ओलंपिक खेलों के लिए जिन खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है उनमें महिला वर्ग के सिंगल्स में 17 वर्षीय कोको गाफ, आस्ट्रेलियाई ओपन की उप विजेता ब्राडी, जेसिका पेगुला और एलिसन रिस्के जबकि पुरुष वर्ग के एकल में टामी पाल, फ्रांसिस टियाफो, टेनिस सैंडग्रेन और मार्कोस गिरोन शामिल हैं।
विलियम्स बहने सेरेना और वीनस इस बार ओलंपिक में भाग नहीं लेंगी। इन दोनों के नाम पर इस खेल महाकुंभ में नौ पदक दर्ज है। आस्ट्रेलियाई ओपन चैंपियन केनिन ने भी ओलंपिक में नहीं खेलने का फैसला किया है। एटीपी रैंकिंग में अमेरिका के चोटी के चार पुरुष खिलाड़ियों रीली ओपेल्का, जान इसनर, टेलर फ्रिट्ज और सेबेस्टियन कोर्डा ने भी ओलंपिक में भाग नहीं लेने का फैसला किया है। अमेरिकी खिलाड़ियों में छठे नंबर पर काबिज सैम क्वेरी ने भी इन खेलों का हिस्सा नहीं बनने का निर्णय किया है।