Top Newsखेल

ओलंपिक डायरी: मुझे अच्छा ड्रा मिला, लेकिन कुछ भी आसान नहीं होगा : पीवी सिंधू

नई दिल्ली, प्रेट्र। टोक्यो ओलंपिक में पदक की प्रबल दावेदार भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू ने स्वीकार किया कि उन्हें अनुकूल ड्रा मिला है, लेकिन ओलंपिक में कोई भी मैच आसान नहीं होगा। रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता सिंधू को हांगकांग की चियुंग एंगान यि (34वीं रैंक) और इजरायल की सेनिया पोलिकारपोवा (58वीं रैंक) के साथ महिला सिंगल्स के ग्रुप-जे में रखा गया है।

इसको लेकर सिंधू ने कहा, ‘हर कोई शीर्ष फार्म में होगा। उम्मीद है कि मैं अच्छा प्रदर्शन कर सकूंगी। हर मैच अहम है तो मैच दर मैच रणनीति बनानी होगी। यह ओलंपिक है और इसमें कुछ भी आसान नहीं होगा।’ वहीं पुरुष सिंगल्स में दुनिया के 15वें नंबर के खिलाड़ी बीसाई प्रणीत को ग्रुप-डी में नीदरलैंड्स के मार्क कालजोउ (29वीं रैंक) और इजरायल के मीशा जिल्बरमैन (47वीं रैंक) के साथ रखा गया है। प्रणीत ने कहा, ‘ड्रा मिला-जुला हुआ है और इतना कठिन या आसान नहीं है। मुझे अपना 100 फीसद देना होगा, ताकि सारे मैच जीत सकूं।’

दुनिया की 10वें नंबर की पुरुष डबल्स टीम चिराग शेट्टी और सात्विक साईराज रेंकीरेड्डी को लीग चरण में कड़ी चुनौती मिल सकती है। उन्हें ग्रुप-ए में दुनिया की नंबर एक टीम इंडोनेशिया के केविन एस सुकामुजो और मार्कस एफ गाइडोन के साथ रखा गया है। भारत के डबल्स कोच डेनमार्क के मथियास बो ने कहा, ‘यह बराबरी का ग्रुप है और एक मैच हारने पर भी आप बाहर नहीं हो सकते, क्योंकि किसी को नहीं पता कि अगले मैच में क्या होगा।’ सिंगल्स वर्ग में 42 खिलाडि़यों को 14 समूहों में बांटा गया है। हर समूह में तीन खिलाड़ी है और उससे शीर्ष खिलाड़ी नाकआउट में पहुंचेंगे।

Related Articles

प्रज्ज्वलन समारोह के साथ ओलंपिक मशाल रिले का टोक्यो चरण शुरू

टोक्यो, एपी। ओलंपिक आयोजकों ने शुक्रवार को ओलंपिक मशाल के टोक्यो आगमन के साथ ही प्रज्ज्वलन समारोह का आयोजन किया। इससे एक दिन पहले ही सरकार ने टोक्यो में कोरोना आपातकाल की घोषणा की थी, चूंकि डेल्टा वैरिएंट के मामलों की संख्य बढ़ती जा रही है। इसी वजह से मशाल रिले राजधानी की सड़कों पर आयोजित नहीं की जा सकी। टोक्यो के तटवर्ती इलाकों पर ही इसका आयोजन किया गया।

रिले की शुरुआत से अब तक कई बार इसका रास्ता बदला गया, नया रास्ता बनाया गया और सार्वजनिक पार्को में जनता से दूर इसका आयोजन किया गया। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि स्टेडियम में उद्घाटन समारोह के लिए मशाल कैसे आएगी।

टोक्यो में स्टेडियमों में दर्शकों का प्रवेश निषेध कर दिया गया है। विदेशी प्रशंसकों के आगमन पर पहले ही रोक लगी हुई है।

दर्शकों की गैरमौजूदगी और चोट के कारण किर्गियोस ओलंपिक से हटे

सिडनी, एपी। टोक्यो ओलंपिक में दर्शकों के मैदान में प्रवेश पर प्रतिबंध की पुष्टि के कुछ घंटे बाद ही आस्ट्रेलिया के टेनिस स्टार निक किर्गियोस ने अपना नाम वापस ले लिया। किर्गियोस ने कहा, ‘ओलंपिक खेलना मेरा सपना था और मैं जानता हूं कि शायद यह मौका दोबारा नहीं मिलेगा, लेकिन मैं खाली स्टेडियम में नहीं खेल सकता। इसके साथ ही मैं चाहता हूं कि एक स्वस्थ आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी टीम में मेरी जगह ले।’

मालूम हो कि पेट की मांसपेशी में खिंचाव के कारण किर्गियोस को विंबलडन में तीसरे दौर का मुकाबला भी छोड़ना पड़ा था। किर्गियोस कोरोना महामारी के दौरान आस्ट्रेलिया में ही रहे और फ्रेंच ओपन में भी भाग नहीं लिया था।

टोक्यो पैरालंपिक में दर्शकों को मिल सकती है अनुमति : हाशिमोटो

टोक्यो एपी। टोक्यो ओलंपिक आयोजक उम्मीद लगाए हैं कि पैरालंपिक खेलों के दौरान कुछ दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति दी जा सकती है।

आयोजन समिति के अध्यक्ष सेको हाशिमोटो ने शुक्रवार को कहा कि पैरालंपिक में दर्शकों को अनुमति देने का फैसला आठ अगस्त को ओलंपिक खत्म होने के बाद किया जाएगा। पैरालंपिक खेल 24 अगस्त से शुरू होंगे, जिसमें 4,400 खिलाड़ी शिरकत करेंगे।

Show More

khabarbhoomi

खबरभूमि एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button