रायपुर
उच्च न्यायालय के निर्देश पर नियमितीकरण के तहत सेवा में आये कर्मचारियों के लिए शासन के अन्य कर्मचारियों के समान पुरानी पेंशन योजना यथावत लागू करने की कृषि विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ की लम्बित मांग पर कुलपति डॉ गिरीश चंदेल से कर्मचारी नेताओं के साथ हुई चर्चा के अनुक्रम में विश्वविद्यालय के लेखा नियंत्रक उमेश अग्रवाल ने आज पुरानी पेंशन बहाली के आदेश जारी कर दिए हैं।
कर्मचारी नेता अजय शर्मा ने कहा कि कर्मचारी कल्याण संघ के अथक प्रयासों से ही आदेश पारित हो सका, उन्होंने इसे अपने अध्यक्षीय कार्यकाल की बड़ी उपलब्धि कहा। उन्होंने बताया कि 2008 में नियमतिकरण के तहत विवि की सेवा में आये 287 कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि अब विवि में बचे अन्य कर्मचारियों के लिए शासन स्तर पर संघर्ष करके ओपीएस लागू करवाना उनकी प्राथमिकता होगी।कर्मचारी संघ के मांग पर इस सम्बन्ध में आज ही कृषि विभाग को पत्र लिखकर 2004 के बाद सेवा में आये कर्मचारियों के लिए शासन के अनुरूप ही ओपीएस लागू करने संबंधी प्रस्ताव भी विवि से भेजा गया। कर्मचारी संघ ने कुलपति डा. गिरीश चंदेल, कुलसचिव के निर्माम और लेखा नियंत्रक उमेश अग्रवाल के प्रति आभार व्यक्त किया।