नई दिल्ली
पंजाब में पिछले कुछ दिनों में कई बार रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड यानी RPG से हमला हुआ है। कभी पंजाब के इंटेलिजेंस ब्यूरो के हेडक्वार्टर पर तो कभी पंजाब पुलिस स्टेशन पर हमले किए गए। बीते दिनों पंजाब के तरनतारन जिले के एक पुलिस स्टेशन पर किए गए रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड (RPG) हमले को पंजाब पुलिस ने सुलझा लिया है। इस मामले में 7 लोग गिरफ्तार किए गए। पंजाब के डीजीपी गौरव यादव की दी गई जानकारी के अनुसार, इस हमले के पीछे पाकिस्तान की आईएसआई (ISI) का हाथ है।
तो आखिर क्या है यह RPG? आख़िर क्यों इन RPG हमलों को मामूली नहीं माना जा रहा, बल्कि किसी बड़ी साज़िश की तरफ़ इशारा कर रहा है? आख़िर RPG का इस्तेमाल कौन करता है और ये कहां मिलता है? तो इसी RPG से जुड़ी हुई एक-एक बात को समझते हैं।
क्या होता है रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड RPG
RPG (रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड) कंधे से दागा जाने वाला मिसाइल हथियार है। RPG को एक व्यक्ति आसानी से एक जगह से दूसरी जगह ले जा सकता है। इसका इस्तेमाल अक्सर टैंक विरोधी हथियारों के रूप में किया जाता है। ये हथियार रॉकेट मोटर से जुड़े होते हैं जो लक्ष्य को साधने में मदद करते हैं।