जैजैपुर
छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर चौलेश्वर चंद्राकर ने एक प्रेस वार्ता कर कहा कि भारतीय जनता पार्टी पिछड़े वर्ग को लेकर देश को इसलिए गुमराह करने में लगी है।क्योंकि राहुल गांधी के मामले में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी साफ तौर पर अब दबाव में आ गई है। जिस तरह से सरकार के सभी मंत्री और बड़े नेता बयान दे रहे हैं, उससे भी ये स्पष्ट हो गया है कि जनता के बीच बीजेपी और उसकी सरकार की कार्यप्रणाली को लेकर गलत संदेश जा रहा है।जिस अदानी को बचाने मोदी सरकार ने षणयंत्र रच राहुल गांधी पर कार्यवाही की वह अब खुद बीजेपी पर उल्टा पड़ते नजर आ रहा है और वह इस मामले में दबाव में आ गई है।
चंद्राकर ने कहा कि भाजपा पिछड़े वर्ग की वजह से अब तक चुनाव जीतते रही है परंतु आज राहुल गांधी के प्रकरण में वह यह भूल गई कि जिस पिछड़े वर्ग ने उसका साथ दिया उसी वर्ग के साथ देश के भगोड़े जोकि पिछड़े वर्ग से नहीं है को जोड़ कर राहुल गांधी को मुद्दा बना रही है।उन्होंने कहा देश में इसके पहले किसी को डिफेमेशन केस में दो साल की सजा नहीं हुई। तो यह सब बाइ डिजाइन किया गया है और जनता जान चुकी है। भाजपा जिस तरह से पिछड़े वर्ग का अपमान कर अपराधियों को पिछड़े वर्ग की सूची में जोडने में लगी है उसका पुरजोर विरोध किया जाएगा। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ पिछड़ा वर्ग कांग्रेस अब छत्तीसगढ़ के गांव-गांव में भाजपा के उन नेताओं का विरोध करेगी जो पिछड़े वर्ग के नाम पर वोट मांगने आएंगे।
उन्होंने कहा आज देश के सामने पिछड़े वर्ग की हितेषी कौन है राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और छत्तीसगढ़ के भूपेश बघेल ने कर दिखाया है इसी का नतीजा है कि मोदी सरकार और पूरी भाजपा की मंडली पिछड़े वर्ग से घबराने लगी है की कहीं उनका वोट बैंक अब उनसे छीन न जाए।
राहुल गांधी को लेकर जो फैसला हुआ है उसे कांग्रेस अब आंदोलन में बदल चुकी है और अब जमीन से इस आवाज को उठाकर पूरे आंदोलन को ईवीएम तक ले जाया जाएगा।पिछड़े वर्ग कांग्रेस का संकल्प है की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में पिछड़े वर्ग का यह आंदोलन छत्तीसगढ़ से आरंभ होकर पूरे देश में आग की तरह फैलेगी जिस तरह से भाजपा राहुल गांधी को अपमानित कर संसद से बेदखल करि है उसका बदला अब पिछड़ा वर्ग आगामी चुनाव में लेगी।