दिल्लीदेश

NIA के छापे आतंकियों-अपराधियों-तस्करों पर शिकंजा,

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने आज पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली एनसीआर और उत्तर प्रदेश में एक साथा छापामारी शुरू की। यह कार्रवाई देश में पनप रहे आतंकियों-अपराधियों-तस्करों के नेटवर्क को ध्वस्त करना है। 

यह कार्रवाई देश व विदेशों में फैले इनके गिरोह पर शिकंजा कसने के मकसद से की जा रही है। एनआईए ने इस नेटवर्क के खिलाफ मंगलवार सुबह एक साथ कई राज्यों में कार्रवाई शुरू की। इससे पहले 14 अक्तूबर को भी एनआईए ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले समेत कई जगहों पर छापे मारे थे। ये कार्रवाई ड्रोन डिलिवरी केस को लेकर की गई थी। 

ड्रोन डिलिवरी केस में जांच, नौ माह में पाकिस्तान से 191 ड्रोन आए
एनआईए के अनुसार ड्रोन डिलिवरी केस में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है। बीते नौ माह में पड़ोसी देश पाकिस्तान से 191 ड्रोनों आए हैं। देश की आंतरिक सुरक्षा को लेकर यह बड़ी चिंताजनक स्थिति है। 

Related Articles

50 स्थानों पर चल रही जांच
एनआईए अधिकारियों के अनुसार 50 स्थानों पर जांच की जा रही है। इनमें कुख्यात गिरोहबाजों व तस्करों आदि के घर भी शामिल हैं। एनआईए ने 26 अगस्त को देश में और देश के बाहर स्थित कुछ हताश गिरोहबाजों व उनके गुर्गों की पहचान कर उनके खिलाफ केस दर्ज किया था। ये लोग देश में आपराधिक व आतंकी गतिविधियों में जुटे हैं। 

बीएसएफ से मिला था इनपुट
केंद्र सरकार को बीते दिनों भारत-पाकिस्तान सीमा पर तैनात सुरक्षा बलों से इनपुट मिला था कि पड़ोसी देश से ड्रोन के जरिए हथियारों व मादक पदार्थों की तस्करी बढ़ सकती है। इससे पहले सोमवार को सीमा सुरक्षा बलों ने एक ड्रोन को मार गिराया था, जो भारत में पंजाब के अमृतसर सेक्टर में पाकिस्तान की तरफ से अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसा था।

12 सितंबर को भी मारे थे छापे
इससे पहले 12 सितंबर को राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने पंजाब, हरियाणा, राजस्थान व दिल्ली में छापेमारी की थी। यह कार्रवाई दिल्ली पुलिस से केस अपने हाथ में लेने के बाद की गई थी। जांच के घेरे में पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में लिप्त अपराधी भी हैं। तब जांच में छह पिस्तौलें, एक रिवॉल्वर, एक शॉटगन, गोलाबारूद के अलावा आपत्तिजनक दस्तावेज, नकद राशि, ड्रग्स, बेनामी संपत्ति का ब्योरा, धमकी भरे पत्र और डिजिटल उपकरण जब्त किए गए थे। 

पाक, कनाडा, मलयेशिया, ऑस्ट्रेलिया से चला रहे गिरोह
देश में सुरक्षा एजेंसियों की सख्ती के कारण कई गिरोहबाज अपराधी देश से बाहर भाग गए हैं। इनमें से कुछ पाकिस्तान, कनाडा, मलयेशिया और ऑस्ट्रेलिया में बैठकर भारत में आपराधिक कृत्यों को अंजाम दे रहे हैं। 

पीएफआई केस में पटना व फुलवारी शरीफ में छापे
उधर, एनआईए ने पीएफआई PFI से जुड़े मामले में बिहार की राजधानी पटना व फुलवारी शरीफ में भी आज छापे मारे। इस साल के आरंभ में बिहार पुलिस ने फुलवारी शरीफ में PFI से जुड़े एक आतंकी मॉड्यूल का राजफाश किया था। इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। इनमें झारखंड का एक रिटायर्ड पुलिस अधिकारी भी था। ये भारत के खिलाफ साजिश में जुटे थे। 

khabarbhoomi

खबरभूमि एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Show More

khabarbhoomi

खबरभूमि एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button