Breaking Newsबिहार

रांची में बनेगा नया सचिवालय भवन और मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स

रांची

झारखंड के नगर विकास विभाग ने वित्तीय वर्ष 2025-26 में राजधानी रांची में कई योजनाओं को शुरू करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसमें सबसे प्रमुख नया सचिवालय भवन निर्माण करना है। नया सचिवालय भवन राजधानी के कोर कैपिटल एरिया के लिए अनुमोदित मास्टर प्लान के अनुसार बनाया जाएगा। कोर कैपिटल एरिया में ही वरिष्ठ अधिकारियों के आवास निर्माण पर काम नए वित्तीय वर्ष में शुरू किया जाएगा। रांची में अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सचिव एवं अन्य अधिकारियों के सरकारी आवासों की कमी को देखते हुए आवास निर्माण कराने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा रांची के तीन प्रमुख स्थानों पर विभाग द्वारा मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स भी बनाने का भी फैसला किया गया है।
रांची में इन जगहों पर बनेगा मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स

1. रातू रोड चौक के पास मार्केट कॉम्प्लेक्स की सुविधा के लिए भवन निर्माण

2. अपर बाजार स्थित बकरी बाजार में मल्टीलेवल स्मार्ट पार्किंग के माध्यम से चार और दो पहिया वाहनों के लिए पार्किंग सुविधा

3. मेन रोड स्थित सैनिक मार्केट का पुनर्विकास कर बेहतर पार्किंग और व्यावसायिक स्थान उपलब्ध कराना
कोर कैपिटल एरिया में होगा बुनियादी ढांचे का विकास

कोर कैपिटल एरिया में प्रस्तावित नए सचिवालय भवन, वरिष्ठ अधिकारियों के लिए आवास परिसर के आसपास सड़क, पेयजल, बिजली सीवरेज-ड्रेनेज आदि बुनियादी ढांचे के विकास करने का निर्णय लिया गया है। बता दें कि सचिवालय भवन निर्माण का प्रस्ताव पूर्व की रघुवर सरकार के समय बढ़ा था। वर्ष 2019 में भवन निर्माण के लिए 68 एकड़ जमीन और 1617 करोड़ योजना लागत अनुमानित की गई। हालांकि योजना पर काम शुरू नहीं सका। वर्ष 2025 में नए सचिवालय भवन के लिए डीपीआर और डिजाइन का काम शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button