नम्रता शिरोडकर ने अपने करियर में कई हिंदी फिल्मों में काम किया है। सुपरहिट फिल्म ‘वास्तव’ में उन्होंने संजय दत्त के अपोजिट काम किया था, जिसके लिए उन्हें आज भी याद किया जाता है। केवल संजय दत्त ही नहीं बल्कि नम्रात बॉलीवुड के कई सुपरस्टार्स के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर कर चुकी हैं। हालांकि करियर के पीक पर उन्होंने शादी का फैसला लेकर फैंस को हैरान कर दिया था। नम्राता ने साल 2005 में साउथ सुपरस्टार महेश बाबू से शादी कर ली थी। इसके बाद उन्होंने एक्टिंग करियर को भी अलविदा कह दिया था। काम छोड़ने के इतने साल के बाद नम्रता ने अपने करियर को लेकर बड़ा खुलासा किया है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान नम्रात ने बताया कि अपने पति महेश बाबू की वजह से उन्होंने एक्टिंग को अलविदा कह दिया था। बकौल नम्रता महेश ने शर्त रखी थी कि अगर वो शादी करना चाहती हैं तो उन्हें एक्टिंग छोड़नी होगी। उन्होंने कहा, इस बारे महेश बहुत स्पष्ट थे कि उन्हें काम करने वाली पत्नी नहीं चाहिए। अगर मैं किसी आॅफिस में काम कर रहे होते तो भी वह मुझे काम छोड़ने के लिए कहते। इस तरह की कई चीजें थीं जो हम एक दूसरे से चाहते थे। नम्रता ने आगे कहा, हम बहुत स्पष्ट थे कि हम शादी के बाद पहले एक अपार्टमेंट में रहेंगे क्योंकि मैं मुंबई से थी और मुझे नहीं पता था कि मैं इतने बड़े बंगलों में कैसे फिट होऊंगी। मेरी यह शर्त थी कि अगर हम हैदराबाद में शिफ्ट होंगे तो मैं अपार्टमेंट में रहूंगी। इसलिए वह मेरे साथ अपार्टमेंट में शिफ्ट हो गए। इसी तरह, वह भी स्पष्ट था कि वह नहीं चाहता कि मैं काम करूं। इसलिए हमने थोड़ा समय भी लिया ताकि मैं अपनी सभी फिल्मों की शूटिंग पूरी कर सकूं। जब हमारी शादी हुई, तो मेरे पास कोई काम नहीं था, इसलिए मैंने अपनी सभी पेंडिंग फिल्मों को खत्म कर दिया। हम स्पष्ट थे। हमारे बीच काफी स्पष्टता थी।