मध्यप्रदेश

सरल संयोजन पोर्टल पर नाम परिवर्तन करना हुआ आसान

भोपाल

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने अपने पोर्टल पर अब उपभोक्ताओं के नाम में परिवर्तन करना बेहद आसान कर दिया है। यह कार्य सरल संयोजन पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन किया जा रहा है। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने कहा है कि जिन उपभोक्ताओं को अपने मीटर से संबंधित नाम में परिवर्तन करना है वह कंपनी के वेबसाइट portal.mpcz.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसमें कंपनी के पोर्टल पर LT New Connection (saral sanyojan portal) के अंतर्गत Other useful link लिंक में Apply for other service (saral sanyojan) में Name Change के रूप में नाम बदलने की सुविधा उपलब्ध है। उपभोक्ताओं को इसमें अपना आईवीआरएस नंबर डालना होगा। इससे वर्तमान कनेक्शन धारी संबंधित विवरण उसमें आ जाएगा। इसके बाद जिस नाम से कनेक्शन किया जाना है वह नाम तथा उससे संबंधित समग्र आईडी अथवा पैन कार्ड की प्रविष्टि की जानी है। इसके बाद समग्र पोर्टल से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा, जिसे प्रविष्ट करने के बाद आवेदन की प्रक्रिया आगे बढ़ जाएगी।

इसके बाद उपभोक्ता को अपने जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे। इनमें स्वयं का फोटो, पहचान पत्र, स्वामित्व प्रमाण, जाति प्रमाण पत्र यदि लागू हो, बीपीएल कार्ड यदि लागू हो, को अपलोड किया जाना है। घरेलू उपभोक्ता एवं सिंगल फेज गैर घरेलू उपभोक्ताओं को घोषणा पत्र देना होगा जबकि बाकी उपभोक्ताओं से उपरोक्त दस्तावेजों के अलावा एग्रीमेंट की शर्तों को नवीन मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी के माध्यम से स्वीकार किया जाएगा। इसके पश्चात उपभोक्ता द्वारा 170 रूपये के डिमांड नोट का भुगतान किया जाना है। ऑनलाइन आवेदन देने के पश्चात उपभोक्ता आवेदन क्रमांक अथवा मोबाइल नंबर से आवेदन की स्थिति का पता लगा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए 1912 अथवा उपाय एप तथा कंपनी के चैटबॉट 0755 2551222 पर भी जानकारी हासिल की जा सकती है।

 

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button