हिना खान ने कुछ दिनों पहले धोखे और चालबाजी से जुड़ा एक पोस्ट शेयर किया था। पोस्ट सामने आते ही यूजर्स यह कयास लगाने लगे कि हिना को उनके बॉयफ्रेंड और प्रोड्यूसर रॉकी जायसवाल ने प्यार में धोखा दे दिया है। हालांकि, बाद में हिना ने रिवील किया कि यह पोस्ट उनकी अपकमिंग प्रोजेक्ट षड्यंत्र से जुड़ा हुआ था। अब हाल ही में रॉकी के साथ अपनी लव लाइफ पर हिना ने खुलकर बात की है, जहां उन्होंने बताया कि पोस्ट की वजह से उनके ब्रेकअप की अफवाह उड़ गई थी, लेकिन लव लाइफ बहुत ही अच्छी चल रही है। बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में हिना ने कहा- जैसे ही मैंने धोखा वाला पोस्ट शेयर किया, मेरे दोस्त हैरान हो गए थे और वो मुझे मैसेज कर रहे थे। मुझे सब मैसेज करते हुए यही पूछ रहे थे कि क्या हुआ है? सब डर गए थे, मेरे ब्रेकअप की अफवाह उड़ने लगी थी। इस दौरान करिश्मा तन्ना ने मुझे मैसेज कर पूछा था कि सब ठीक है न? लव लाइफ पर हिना बोलीं- टचवुड कि, मेरी लव लाइफ अच्छी चल रही है। बता दें कि इन दिनों हिना जी टेलि प्ले षडयंत्र में नजर आएंगी। उनके अलावा सीरीज में चंदन रॉय सान्याल और कुणाल रॉय कपूर भी मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं। बता दें कि रॉकी जायसवाल हिना खान के टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के को प्रोड्यूसर में से एक थे। दोनों की मुलाकात शो के दौरान सेट पर हुई थी। शो के 8 साल बात कपल ने अपने रिलेशनशिप को पब्लिक किया था। रॉकी ने हिना को बिग बॉस 11 के दौरान प्रपोज किया था। दोनों तब से ही कई मौकों पर साथ स्पॉट किए जाते हैं। हाल ही में 27 नवंबर को हिना ने अपनी तुर्की ट्रिप की फोटोज शेयर की थी, जिसमें उनके साथ रॉकी भी नजर आ रहे हैं।