इंदौर में श्रीमद् भागवत कथा में हुए शामिल
भोपाल
गृह एवं इंदौर जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा बुधवार को इंदौर में विशाल श्रीमद् भागवत कथा में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि माँ में ब्रह्मा, विष्णु और महेश का वास होता है। माता-पिता की सेवा ही ब्रह्म सेवा है। यही हमारा परम धर्म है। डॉ. मिश्रा ने व्यास पीठ का पूजन कर मुख्य कथाकार श्री मदन मोहन दास जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया।
मंत्री डॉ. मिश्रा ने कहा कि जीवन में माँ, महात्मा और परमात्मा का विशेष स्थान होता है। जीवन में नई संस्कृति और संस्कार संत एवं बसंत से ही आते हैं। ईश्वर सब जगह नहीं पहुँच सकते, इसलिये "माँ'' के रूप में विद्यमान रहते हैं। संत प्रत्येक हारे हुए व्यक्ति का सहारा बनते हैं। जब मनुष्य कष्ट में होता है, तो उसे संत ही सदमार्ग दिखाते हैं।