चेहरे पर निखार तो हर कोई चाहता है और अगर केमिकल घिसने के बजाय नेचुरल उपाय करके स्किन ग्लो करे तो उससे बेहतर क्या हो सकता है। वैसे तो आजकल मार्केट में भी कई नेचुरल ब्यूटी और स्किन केयर प्रोडक्ट आ गए हैं, लेकिन इसमें भी केमिकल मिले होने की संभावना होती है। बेहतर है कि आप घर पर ही अपने चेहरे पर निखार लाने का नुस्खा तैयार करें।
इसलिए आज हम आपको किचन में मौजूद बेसन से एक बहुत ही असरदार फेस पैक बनाने का तरीका बताने वाले हैं, जो चेहरे से गंदगी को साफ करने और ब्लैकहेड्स हटाकर निखार लाने का काम करेगा। इसे बनाने में न ही आपका ज्यादा समय जाएगा और न ही पैसा। तो फिर देर किस बात की है,आइए जानते हैं बेसन फेस पैक कैसे तैयार करें।
चेहरे पर बेसन लगाने से क्या होता है?
आपने देखा होगा कि कई पहले के समय से ही चेहरे पर बेसन से बना पैक लगाया जाता रहा है। ऐसा इसलिए है क्योंकि हम अपने चेहरे पर बेसन फेस पैक का इस्तेमाल करते हैं तो इसमें मौजूद एंटी बैक्टीरियल और एक्सफोलिएट गुण होते हैं जो पोर्स को साफ करने, एक्ने को ठीक करने, कील-मुंहासों को कम करने, डेड स्किन को साफ करने और स्किन को गहराई से साफ कर निखारने का काम करता है।
बेसन फेस पैक बनाने के लिए क्या चाहिए?
बेसन- 2 चम्मच
मुल्तानी मिट्टी- 1 चम्मच
हल्दी- 1/4 चम्मच
दही- 2-3 चम्मच
ऐसे तैयार करें फेस पैक
सबसे पहले आप एक कटोरी लें और उसमें बेसन, मुल्तानी मिट्टी, हल्दी और दही डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
सभी चीजों को अच्छे से घोलकर स्मूथ पेस्ट तैयार कर लें और फिर उसे चेहरे पर लगा लें।
पैक को अपने चेहरे पर 10-15 मिनट तक लगाकर रखें और समय पूरा होने के बाद फेस वॉश कर लें।
देखें कैसे मुंह धोते ही आपके चेहरे का निखार कई गुना बढ़ गया है।
आप इस नुस्खे को हफ्ते में दो बार इस्तेमाल कर सकते हैं।