भोपाल
उद्यानिकी एवं खाद्य प्र-संस्करण (स्वतंत्र प्रभार) राज्य मंत्री भारत सिंह कुशवाह ने कहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में राज्य सरकार गाँव में सभी प्रकार की आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध कराने के लिये संकल्पबद्ध है। राज्य मंत्री कुशवाह गुरूवार को ग्वालियर जिले के ग्राम बहांगीखुर्द में एक करोड़ 11 लाख रूपये के विभिन्न विकास कार्यों का भूमि-पूजन एवं लोकार्पण कर रहे थे।
राज्य मंत्री कुशवाह ने कहा कि गाँव को बेहतर सड़कों से जोड़ने के साथ पानी, बिजली, शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराने के लिये निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं। गाँव, शहर की तरह सुविधा सम्पन्न बनाये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। गाँव में शहरों जैसी सुविधाएँ उपलब्ध होने पर गाँव के लोग शहर जाने के लिये पलायन नहीं करेंगे। कार्यक्रम में स्थानीय जन-प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन मौजूद थे।