भोपाल
आयुष राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार रामकिशोर 'नानो' कावरे ने कहा है कि प्रदेश में विकास पर्व के दौरान राज्य सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुँचाने के प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने जन-प्रतिनिधियों से इसमें सक्रिय सहयोग करने का आग्रह भी किया। राज्य मंत्री कावरे बालाघाट जिले के परसवाड़ा में रविवार को 4 करोड़ 14 लाख रूपये के विकास कार्यों के भूमि-पूजन और लोकार्पण के बाद समारोह को संबोधित कर रहे थे।
राज्य मंत्री कावरे ने कहा कि राज्य सरकार ने समाज के प्रत्येक वर्ग के कल्याण के लिये योजनाएँ बनाई हैं। महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण पर विशेष ध्यान दिया है। उन्होंने जन-प्रतिनिधियों से लाड़ली बहना योजना का लाभ हर पात्र महिला तक पहुँचाने की अपील की। परसवाड़ा क्षेत्र में बिजली सुधार की जानकारी देते हुए बताया गया कि क्षेत्र में 800 बिजली ट्रांसफार्मर बदले जा रहे हैं। बंजर नदी के पानी को रोककर खेतों में सिंचाई सुविधा बढ़ाई जा रही है।
नागरिकों की सुविधा के लिये बना परसवाड़ा सब-डिवीजन
राज्य मंत्री कावरे ने परसवाड़ा में कार्यक्रम में कहा कि परसवाड़ा में राजस्व सब-डिवीजन बनने से नागरिकों को सरकारी काम-काज के लिये दूर नहीं जाना पड़ेगा। पहले नागरिकों को इसके लिये बैहर जाना पड़ता था। इस मौके पर जन-प्रतिनिधि मौजूद थे।