जगदलपुर।
जिला सहकारी बैंक शाखा करपावंड के अंतर्गत शासकीय धान खरीदी केंद्रों में उठाव के अभाव में धान का बफर स्टाक जमा हो गया है। समिति प्रबंधकों ने कलेक्टर बस्तर को स्थिति से अवगत कराते हुए सौंपे ज्ञापन में कहा है कि यदि जल्द उठाव नहीं हुआ तो 19 दिसंबर से खरीदी बंद कर दी जाएगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार धान खरीदी केंद्र करपावंड में 11022, जैतगिरी में 6512.40, मंगनार में 10712.40, कोलावल में 4865.20, जैबेल में 439.60, छिंदगांव में 3407.20, गारेंगा में 9143.20 तथा मोहलई में 98.60 कुल 64321.60 क्विंटल धान की खरीदी 14 दिसम्बर तक हुई है। बीते डेढ़ माह में महज मंगनार केंद्र 2276.50 क्विंटल धान का उठाव हुआ है। लैप्स अधिकारी कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष एवं करपावंड लैम्पस के प्रबंधक महेश देवांगन ने बताया कि एक क्विंटल धान में अब तक करीब एक किलो धान की सूखत आ चुकी है, इसका खमियाजा उन्हे उठााना पड़ता है।