मध्यप्रदेश

मातृशक्तियों ने डीएसएस के “पौधारोपण महाअभियान” में जुड़कर 30 वां रविवार पौधारोपण किए

डिंडौरी

-धारा सरस्वती शैक्षणिक एवं समाज उत्थान समिति (डीएसएस) समाज में जाग्रति लाने के लिए पौधारोपण के कार्य को एक   महाअभियान बनाकर प्रत्येक रविवार पौधारोपण कर रही है ।
इस महाअभियान में जिला डिण्डोरी के विभिन्न संगठन,सामाजिक कार्यकर्ता, अधिकारी, कर्मचारी जुड़कर पौधारोपण कर रहे है ।

पौधारोपण महाअभियान के 30 वाँ रविवार में विकासखंड मेंहदवानी के  मातृशक्ति आरती, प्रिन्सू, कीर्ती, एलिसा ने डीएसएस मध्यप्रदेश के साथ जुड़कर पौधारोपण किए ।
उसी दिन ग्राम पंचायत टिकरीया के उपसरपंच पत्रकार संदीप झारिया ने टीम डीएसएस के साथ मिलकर पौधारोपण किए ।
इस कार्यक्रम में टीम डीएसएस के प्रमुख सोहन, अखिलेश झारिया सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे है ।

Related Articles
KhabarBhoomi Desk-1

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button