Breaking Newsमध्यप्रदेश

मास्टर हेमन्त का हुआ निःशुल्क आपरेशन

बड़वानी
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) के तहत ग्राम मोयदा की आंगनवाड़ी क्रमांक 2 में आरबीएसके टीम ए पानसेमल के डॉ सादिक तिगाले एवं डाँ वंदना चौहान के द्वारा बच्चे का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। परीक्षण के दौरान पता चला कि हेमंत के दिल की धड़कन असामान्य है। हेमंत के माता-पिता से पूछताछ में मालूम हुआ कि वह बार-बार बीमार पड़ता है और हमेशा कमजोरी महसूस करता है । आरबीएस के दल द्वारा हेमंत के पिता को समझाया गया कि हेंमत को दिल की बीमारी की आशंका है । जिसकी पुष्टि के लिए बच्चे की जांच करवानी होगी ।

    जिला स्तरीय मेगा हेल्थ कैंप में आरबीएसके टीम द्वारा बच्चे को लाया गया। जहां विशेष जूपिटर हॉस्पिटल के कार्डियोलॉजिस्ट डॉ रवि रंजन त्रिपाठी के द्वारा इकोकार्डियोग्राफी के माध्यम से हेमंत के दिल की बीमारी की पुष्टि की गई। पिता की आर्थिक स्थिति ठीक ना होने से इलाज के खर्चे को लेकर चिंतित थे। आरबीएसके टीम द्वारा बच्चे के पिता को बताया गया कि आरबीएसके प्रोग्राम के अंतर्गत बच्चे का इलाज पूरी तरह निःशुल्क हो जाएगा। बच्चे को जिला अस्पताल स्थित डीईआईसी केंद्र भेजा गया, जहां वे केंद्र के अधिकारी श्री राधेश्याम जमरेल एवं लखन गांगले द्वारा आरबीएसके प्रोग्राम के तहत हेमंत के इलाज के लिए एस्टीमेट बना। 3 फरवरी 2025 को विशेष जुपिटर हास्पिटल इंदौर में बच्चे का निःशुल्क ऑपरेशन सफलतापूर्वक किया गया।

    आरबीएसके टीम पानसेमल एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती संगीता वर्मा की मेहनत, डीइआईसी टीम के सहयोग तथा सीएमएचओ डॉ. सुरेखा जमरे व बीएमओ डॉ अमृत बमनका के मार्गदर्शन में यह उपलब्धि हासिल हुई।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button