नई दिल्ली
नए फाइनेंशियल ईयर के पहले दिन मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने ग्राहकों को तगड़ा झटका दिया है। दरअसल, मारुति सुजुकी ने अपने व्हीकल्स की कीमतों में करीब 0.80 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी है। नई कीमतें एक अप्रैल, 2023 से प्रभावी हो गई हैं। कंपनी ने बताया कि सभी मॉडलों की कीमतों में औसतन लगभग 0.80 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। आपको बता दें कि मारुति सबसे बड़ी कार मेकर कंपनी है और इसके अधिकतर मॉडल मिडिल क्लास फैमिली के बीच काफी लोकप्रिय हैं।
23 मार्च को दिए थे संकेत: बीते 23 मार्च को मारुति सुजुकी ने कीमतों में बढ़ोतरी के संकेत दिए थे। कंपनी ने कहा था कि वह लागत प्रभाव को आंशिक रूप से कम करने के लिए अप्रैल में अपने अलग-अलग मॉडलों की कीमतों में बढ़ोतरी करेगी। कंपनी ने कहा था कि लागत घटाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है।
मारुति की कैसी थी बिक्री: मारुति सुजुकी ने 2022-23 में 19 प्रतिशत वृद्धि के साथ अभी तक की 19,66,164 यूनिट्स की रिकॉर्ड बिक्री दर्ज की, जबकि वित्त वर्ष 2021-22 में यह आंकड़ा 16,52,653 यूनिट्स था। मारुति ने समाप्त वित्त वर्ष में घरेलू बाजार में 17,06,831 यूनिट्स की थोक आपूर्ति की जो 2021-22 में 14,14,277 यूनिट के आंकड़े से 21 प्रतिशत अधिक है। इससे पहले होंडा कार्स, टाटा मोटर्स और हीरो मोटोकॉर्प समेत कई कार मेकर कंपनियां भी अप्रैल से व्हीकल्स की कीमतों में वृद्धि की घोषणा कर चुकी हैं।