यूपी
उत्तर प्रदेश सरकार की विकास योजनाओं का बजट खर्च करने में विभिन्न विभाग पिछड़ गए हैं। शुक्रवार को खत्म हुए वित्तीय वर्ष 2022-23 के कुल बजट का ये विभाग करीब 70 फीसदी ही खर्च कर सके। 30 फीसदी पैसा धरा ही रह गया। इसमें भी वेतन, पेंशन, कार्यालय खर्च जैसे राजस्व मदों में खर्च का आंकड़ा बेहतर रहा जबकि पूंजीगत यानी विकास कार्य के लिए आवंटित बजट खर्च करने का आंकड़ा अंत तक हतोत्साहित करने वाला ही नज़र आया।
अनुमानित खर्च के ग्राफ में कुछ और वृद्धि संभव
यूपी सरकार के कोषवाणी पोर्टल के आंकड़े बता रहे हैं कि 31 मार्च की शाम छह बजे तक कुल 4,32,361.49 करोड़ रुपये ही खर्च किए जा सके थे। कोषवाणी पर दर्ज कुल बजट 6,85,735.76 करोड़ रुपये के मुकाबले खर्च की गई यह राशि शुक्रवार की शाम छह बजे तक करीब 63 फीसदी ही है। देर शाम तक बजट जारी करने का दौर जारी था, संभव है यह ग्राफ पांच से 10 फीसदी तक और बढ़ जाए। कुछ खर्च ऐसे भी होंगे जिसका ब्योरा अभी कोषवाणी तक न पहुंचा हो। लिहाजा इस आकड़ें में अभी 10 फीसदी तक और वृद्धि का अनुमान किया जा रहा है।
राजस्व में 66.65 और पूंजीगत में 55 फीसदी हुए थे खर्च
कोषवाणी के आंकड़े बता रहे हैं कि राजस्व मद में 4,85,797.55 करोड़ रुपये के मुकाबले 3,23,801.85 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे। वहीं विकास कार्यों में 1,99,938.21 करोड़ रुपये के मुकाबले कुल 1,08,559.64 करोड़ रुपये ही खर्च किए जा सके थे। राजस्व और पूंजीगत मद मिलाकर कुल 4,32,361.49 करोड़ रुपये खर्च हुए थे। राजस्व मद के बजट के मुकाबले खर्च 66.65 फीसदी तथा विकास कार्यों के बजट के मुकाबले खर्च करीब 55 फीसदी हो गया था। कोषवाणी के आंकड़ों के मुताबिक फरवरी 2023 तक कुल बजट का करीब 60.39 फीसदी खर्च किया गया था। इस लिहाज से वित्तीय वर्ष के अंतिम महीने मार्च में खर्च के ग्राफ में तेज वृद्धि नजर नहीं आ रही है।
सही आंकड़ें तैयार होने में अभी लगेगा समय
वित्त विभाग के अधिकारियों के मुताबिक कोषवाणी के इन आंकड़ों को अंतिम नहीं माना जा सकता है। संभव यह आंकड़ें दो-चार दिन आगे-पीछे तक के हों। कोषवाणी में दिखने वाला कुल बजट का आकार 2022-23 के बजट अनुमान और अनुपूरक अनुदान के योग से अधिक है यानी ऋण और अन्य मद की धनराशि को भी इसमें जोड़ा गया है। कुल कितना बजट खर्च हो सका इसका सही आंकड़ा निकालने में कुछ समय लगेगा। खर्च के बहुत से आंकड़ें अभी जुड़ने बाकी हैं।
बजट 2022-23
31 मार्च की शाम छह बजे तक कुल बजट खर्च
राजस्व खर्च 3,23,801.85 करोड़ रुपये
पूंजीगत (विकास) खर्च 1,08,559.64 करोड़ रुपये
कुल 4,32,361.49 करोड़ रुपये
बजट आकार के तीन प्रकार
1- कोषवाणी से – बजट 685735.76 करोड़ रुपये – खर्च की गई धनराशि 63.05%
2- मूल बजट अनुमान और अनुपूरक 615518.98+33769.54 योग 649288.51 करोड़ रुपये – खर्च की गई धनराशि 66.59%
3- संशोधित बजट अनुमान और अनुपूरक 585272.29+33769.54 योग 619041.83 करोड़ रुपये – खर्च की गई धनराशि 69.84%
(नोट: कुल बजट के इन तीनों आंकड़ों के मुकाबले खर्च का आंकड़ा 432361.49 करोड़ ही लिया गया है)