मध्यप्रदेश

मंदसौर हादसा: ट्राली में घुसी तेज रफ्तार कार, एक ही परिवार के 3 की मौत

मंदसौर
मंदसौर जिले के दलौदा में एक बड़ा ही दर्दनाक हादसा होने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई और 5 लोग घायल ही गए जिन्हें जिला अस्पताल उदयपुर ओर मंदसौर पहुचाया गया। मामला दलौदा थाना क्षेत्र के लकमाखेड़ी फोर लेन हाईवे पर गुरुवार को हुआ तेज। रफ्तार कार आगे जा रहे ट्रॉली से टकरा गई। हदासा इतना भीषण था कि, कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में दो लोगो की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, एक बच्चे की जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी भी मौत हो गई। हादसे के बाद एएसपी गौतम सिंह सोलंकी एसडीओपी नरेंद्र सोलंकी मौके पर पहुंचे।

नीमच जिले के मनासा के ग्राम बर्डिया का रहने वाला परिवार कार में सवार होकर रतलाम जिले के हनुमंतिया गांव के मंदिर में मन्नत के कार्यक्रम में शिरकत करने गए थे। वापस लौटते समय मन्दसौर जिले के दलौदा समीप भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें एक ही परिवार के 1 बच्चे सहित 3 लोगो की घटना स्थल पर मौत हो गई। हादसे में 4 लोग गंभीर रूप घायल हो गए जिनमें से 2 महिलाओं को उदयपुर  रेफर किया है और 2 लोगों का इलाज मन्दसौर जिला चिकित्सालय में जारी है। अयान पिता नवीन डाबर, नितेश पिता श्यामलाल डाबर, पूजा पति रमेश डाबर की घटना स्थल पर मौत हो गई तो वहीं वंदना पति बंटी डाबर, उमा पति पंकज डाबर, मुन्नी पति मुकेश डाबर,काजल पति प्रकाश डाबर घायल हैं। परिजनों के मुताबिक स्विफ्ट कार कंटेनर से जा टकराई।

SP नरेंद्र सोलंकी ने बताया कि नीमच जिले के बर्डिया निवासी सभी लोग रतलाम जिले के हनुमंतिया से कार से मन्नत कार्यक्रम से लौट रहे थे। इस दौरान दलौदा थाना क्षेत्र के लकमाखेड़ी फंटे के फोर लेन हाइवे के निकट कार आगे चल रहे ट्राले से जा टकराई। इस हादसे में कार चालक नितेश पिता श्याम डाबर (22), पूजा पिता प्रहलाद (30) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, अयान पिता नवीन (4) की मौत जिला अस्पताल में उपचार के दौरान हुई। वहीं हादसे में मुन्नी पति मुकेश डाबर (40), उमा पति पंकज डाबर (45), काजल पति प्रकाश (28), वंदना पति अशोक (35) गंभीर घायल हो गए। जिन्हें जिला अस्पताल रेफर किया है। यंहा से दो गंभीर घायलों को हायर सेंटर रैफर किया गया जहा दोनो की स्थिति नाजुक बनी हुई है।

Related Articles

 

KhabarBhoomi Desk-1

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button