मुंबई
मलयालम फिल्मों के स्टार मलयालम कारों के बड़े शौकीन हैं और उनके पास एक से बढ़कर एक कारों का काफिला है। अब उनके इस कार कलेक्शन में एक और नई चमचमाती कार शामिल हो गई है, जिसकी कीमत करोड़ों में है। मोहनलाल ने अब नई रेंज रोवर ऑटोबायोग्राफी खरीदी है, जिसकी कीमत 5 करोड़ रुपये बताई जा रही है। सोशल मीडिया पर मोहनलाल की इस नई कार की खूब चर्चा हो रही है।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें Mohanlal एक शोरूम में वाइट कलर की Range Rover Autobiography को अनवील करते नजर आ रहे हैं। साथ में मोहनलाल की पत्नी सुचित्रा भी हैं। बताया जा रहा है कि इस कार के टॉप वेरियंट की कीमत 5 करोड़ रुपये है। कार लेने के बाद मोहनलाल पत्नी के साथ एक राइड पर भी गए। उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं।
मोहनलाल के गैराज में महंगी गाड़ियां
मालूम हो कि मोहनलाल के पास अभी भी उनकी पहली कार Ambassador मौजूद है। इसके अलावा उनके गैराज में Toyota Vellfire है, जिसकी कीमत 90 लाख रुपये के आसपास है। इसके अलावा उनके पास मर्सिडीज जीएल350 और Lamborghini Urus है। मोहनलाल ने अभी जो नई रेंज रोवर खरीदी है, उसके अलावा एक्टर के पास जो सबसे महंगी गाड़ी है वह लेंबोर्गिनी यूरूस है। इसकी कीमत करीब 3.15 करोड़ रुपये है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोहनलाल के पास करीब आधा दर्जन लग्जरी गाड़ियां हैं।
मलयालम सिनेमा के हाइएस्ट पेड एक्टर
मोहनलाल का मलयालम फिल्म इंडस्ट्री का हाइएस्ट पेड एक्टर माना जाता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह एक फिल्म के लिए 8 से 17 करोड़ रुपये की फीस लेते हैं। चार दशक से भी लंबे करियर में मोहनलाल ने 400 से भी ज्यादा फिल्में की हैं। अपने करियर में उन्होंने मलयालम के अलावा तमिल, तेलुगू, हिंदी और कन्नड़ भाषा की फिल्मों में भी काम किया। मोहनलाल की फिल्म 'दृश्यम' और 'दृश्यम 2' को अजय देवगन हिंदी में भी रीमेक कर चुके हैं। आने वाले प्रोजेक्ट्स की बात करें तो मोहनलाल ने हाल ही Malaikottai Vaaliban का शूटिंग शेड्यूल पूरा किया। इसके अलावा वह रजनीकांत स्टारर 'जेलर' में एक कैमियो में नजर आएंगे।