
नई दिल्ली, जेएनएन। निलंबित महिला पहलवान विनेश फोगाट ने शनिवार को भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआइ) से माफी मांगी, जिसने उन्हें टोक्यो ओलिंपिक के दौरान अनुशासनहीनता के आधार पर प्रतियोगिताओं में भाग लेने पर रोक लगा दी थी। इस माफी के बाद भी इस बात की संभावना अधिक है कि डब्ल्यूएफआइ उन्हें आगामी विश्व चैंपियनशिप में प्रतिस्पर्धा करने की अनुमति नहीं देगा।
विनेश ने अपने साथी खिलाड़ियों के साथ ठहरने से ही इन्कार नहीं किया था बल्कि टूर्नामेंट के दौरान उनके साथ ट्रेनिंग भी नहीं की थी। इस 26 वर्षीय पहलवान ने डब्ल्यूएफआइ द्वारा उन्हें भेजे गए नोटिस का जवाब दिया। इस मामले की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने बताया कि डब्ल्यूएफआइ को जवाब मिल गया है और विनेश ने माफी मांगी है।
इस कारण निलंबित हुईं विनेश
महासंघ ने कहा था कि विनेश ने हंगरी से टोक्यो पहुंचने के बाद काफी नखरे दिखाए थे। उन्होंने अपने साथी खिलाड़ियों के साथ ठहरने से इन्कार किया साथ ही, टूर्नामेंट के दौरान उनके साथ ट्रेनिंग भी नहीं की। साथ ही विनेश ने भारतीय दल के आधिकारिक प्रायोजक के बजाय निजी प्रायोजक के नाम का सिंगलेट पहना था, जिससे डब्ल्यूएफआइ ने उन्हें निलंबित कर दिया था। विनेश को कई बार फोन किया गया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।
सोनम मलिक को भी विश्व चैंपियनशिप के ट्रायल में शामिल होने से रोका जा सकता है
वहीं, अपने बर्ताव के लिए माफी मांगने वाली सोनम मलिक को भी दो से 10 अक्टूबर तक नार्वे में होने वाली विश्व चैंपियनशिप के ट्रायल में शामिल होने से रोका जा सकता है। ट्रायल इस महीने के आखिरी सप्ताह में होने की उम्मीद है। सूत्र ने यह भी कहा कि दिव्या काकरान को भी ट्रायल में शामिल होने से रोका जा सकता है। उन्हें तीन महीने पहले खराब व्यवहार के लिए नोटिस भी दिया गया था, वह 68 किग्रा वर्ग में प्रतिस्पर्धा करती हैं। डब्ल्यूएफआइ तीनों पहलवानों के भाग्य का फैसला सोमवार या मंगलवार को करेगा।