भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मप्र विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा है। बीमारू राज्य कहा जाने वाला मप्र अब विकसित होकर स्वर्णिम प्रदेश बनने की ओर अग्रसर है। इसके लिए सरकार लगातार काम कर रही है और भाजपा के कार्यकर्ताओं को सरकार की योजनाओं और उसका लाभ पाने वालों को जनता तक पहुंचाने का काम करना है।
सीएम चौहान ने ये बातें गुरुवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहीं। पार्टी के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रभात झा की मौजूदगी में प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार गरीबों का जीवन बदलने के अभियान में जुटी है। भाजपा कार्यकर्ताओं से मेरा आह्वान है कि इस अभियान में सहभागी बनकर जनसेवा करने का संकल्प लेना है।
उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के राम काजु कीन्हें बिना मोहि कहां विश्राम …. के वक्तव्य को जमीन पर उतारने का काम पार्टी कार्यकर्ताओं को करना है। हम हर बूथ को मजबूत करेंगे और इसके लिए पार्टी द्वारा तय कार्यक्रमों के साथ कार्यकर्ताओं को जनता के बीच पहुंचना है।