नई दिल्ली
केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जाएंट्स ने शुक्रवार रात आईपीएल 2023 का अपना दूसरा मुकाबला जीतकर प्वाइंट्स टेबल में पहला स्थान हासिल कर लिया है। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मिली इस जीत के साथ एलएसजी के 4 अंक हो गए हैं और गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स से बेहतर नेट रन रेट होने की वजह से लखनऊ पहले पायदान पर पहुंच गई है। लखनऊ सुपर जाएंट्स का नेट रन रेट +1.358 का है, जबकि जीटी और पीबीकेएस का क्रमश: +0.700 और +0.333 का है।
वहीं बात सनराइजर्स हैदराबाद की करें तो यह उनकी लगातार दूसरी हार है। हैदराबाद की टीम अभी तक प्वाइंट्स टेबल में अपना खाता नहीं खोल पाई और वह सबसे नीचे 10वें पायदान पर है। इन दो हार के बाद उनका नेट रन रेट -2.867 का है जो अन्य टीमों के मुकाबले सबसे खराब है। हैदराबाद के अलावा मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स दो ऐसी अन्य टीम है जो अभी तक 16वें सीजन में जीत दर्ज नहीं कर पाई है।
आईपीएल 2023 प्वाइंट्स टेबल
टीम मैच जीत हार टाई नो रिजल्ट प्वॉइंट्स नेट रन रेट
LSG 3 2 1 0 0 4 +1.358
GT 2 2 0 0 0 4 +0.700
PBKS 2 2 0 0 0 4 +0.311
KKR 2 1 1 0 0 2 +2.056
RR 2 1 1 0 0 2 +1.675
CSK 2 1 1 0 0 2 +0.036
RCB 2 1 1 0 0 0 -1.256
DC 2 0 2 0 0 0 -1.703
MI 1 0 1 0 0 0 -1.981
SRH 2 0 2 0 0 0 -2.867
बात मुकाबले की करें तो सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान एडन मार्क्रम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी। हैदराबाद की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर बोर्ड पर 121 ही रन लगाए थे। इस स्कोर को लखनऊ की टीम ने 4 ओवर और 5 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया। लखनऊ की जीत के हीरो क्रुणाल पांड्या रहे जिन्होंने तीन विकेट चटकाने के साथ 23 गेंदों पर 34 रनों की पारी खेली। उनको इस ऑलराउंड प्रदर्शन की वजह से प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।