धर्म

अचूक उपायों से भगवान विष्णु होंगे प्रसन्न, चमकेगी किस्मत

 गुरुवार का दिन भगवान विष्णु को समर्पित है. ऐसा कहा जाता है कि इस दिन जो व्यक्ति भगवान विष्णु की पूजा विधि-विधान से करता है, उसकी सभी इच्छाएं पूरी हो जाती है. साथ ही सुख-समृद्धि और धन-दौलत की कभी कमी नहीं होती है. अब ऐसे में गुरुवार के दिन कुछ ऐसे विशेष उपाय हैं, जो आज हम आपको अपने इस लेख में विस्तार से बताएंगे, जिसे करने से आपके ऊपर हमेशा भगवान श्री हरि विष्णु की कृपा बनी रहेगी और कुंडली में स्थित गुरु ग्रह की स्थिति भी मजबूत होगी.

गुरुवार के दिन जरूर करें ये उपाय
अगर आपकी कुंडली में गुरु ग्रह की दशा कमजोर है, तो आज के दिन आपको कुछ ऐसे उपाय करने हैं, जिससे आपकी किस्मत चमक जाएगी और आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.  

  • 1. ऐसा माना जाता है कि केले के पेड़ में भगवान विष्णु का वास होता है. अब ऐसे में गुरुवार के दिन केले के पेड़ की पूजा का काफी खास महत्व है. इस दिन केले का सेवन करने से बचना चाहिए.
  •  
  • 2. गुरुवार के दिन पानी में हल्दी डालकर स्नान करें. इससे आपको फायदा मिलना जल्द शुरु हो जाएगा.  
  • 3. इस दिन घर में झाड़ू-पोंछा नहीं लगाना चाहिए.
  • 4. इस दिन केले के पेड़ में दीपक जरूर जलाना चाहिए.  इससे भगवान विष्णु जल्द प्रसन्न होते हैं.
  • 5. गुरुवार के दिन पीले रंग के वस्त्र अवश्य पहनने चाहिए. इस उपाय को करने से आपकी किस्मत बदल सकती है.
  • 6. इस दिन  पीली मिठाई का भगवान विष्णु को भोग लगाना चाहिए.
  • 7. गुरुवार के दिन किसी को भी उधार देने से बचना चाहिए. इससे आर्थिक स्थिति पर इसका बुरा असर पड़ता है.
  • 8. इस दिन जरूरतमंदों को गुड़ का दान करना चाहिए. इससे आगर आप प्रॉपर्टी खरीदने या फिर घर बनावाने में कोई दिक्कत आ रही है, तो वह दूर हो जाएगी.
  • 9. गुरुवार के दिन केले के पेड़ की जड़ के टुकड़े को लेकर पीले कपड़े में बांध ले. उसे अपने गले में धारण करें. ऐसा करने से धन और शिक्षा के क्षेत्र में आ रही सभी समस्याएं दूर हो जाती है.  
  • 10. इस दिन विष्णु सहस्त्रनाम का जाप करना ना भूलें.

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button