भोपाल
कुशाभाऊ ठाकरे के नाम पर प्रशिक्षण केंद्र और आवासीय स्थल बनाने के लिए बीजेपी को सुरक्षित लोकेशन की तलाश है। यह लोकेशन भोपाल शहर और आस-पास के इलाकों में तलाशी जा रही है। इसको लेकर ठाकरे ट्रस्ट की बैठक जल्द ही बुलाई जाने वाली है जिसमें संभावित स्थलों पर चर्चा करने के साथ ट्रस्ट के काम में तेजी लाने को लेकर बनाई गई रणनीति पर चर्चा की जाएगी। बीजेपी के संस्थापक सदस्यों में शामिल कुशाभाऊ ठाकरे के नाम पर प्रशिक्षण केंद्र खोलने का फैसला एक साल पहले ही लिया जा चुका है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसका ऐलान किया था। अब जबकि तीन माह में ट्रस्ट के पुनर्गठन की प्रक्रिया दो बार हो चुकी है तो ट्रस्ट का काम तेज करने पर जोर दिया जाएगा। सूत्रों ने बताया कि ट्रस्ट के लिए एक बड़े परिसर की जरूरत को देखते हुए जमीन की तलाश की जा रही है।
एक सप्ताह पहले खंडेलवाल को बनाया है ट्रस्ट अध्यक्ष
सितम्बर 2022 में पार्टी द्वारा लिए गए फैसले में ट्रस्ट का अध्यक्ष मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को और सचिव पूर्व सांसद हेमंत खण्डेलवाल को चुना गया था। अन्य पदाधिकारियों में मंत्री जगदीश देवड़ा उपाध्यक्ष, भगवानदास सबनानी कोषाध्यक्ष और केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, पूर्व मंत्री माया सिंह, पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता, सामाजिक कार्यकर्ता अशोक कुमार पाण्डे, समाजसेवी हितानंद, बीजेपी के सह कोषाध्यक्ष अनिल जैन कालूहेड़ा, प्रदेश उपाध्यक्ष योगेश ताम्रकार सदस्य बनाए गए थे। अब पिछले सप्ताह हुई बैठक के बाद पार्टी ने कुशाभाऊ ठाकरे प्रशिक्षण संस्थान (न्यास) का अध्यक्ष हेमन्त खंडेलवाल और सचिव भगवानदास सबनानी को बनाया है।