आयुष राज्य मंत्री कावरे ने विकास कार्यों का किया भूमि-पूजन
भोपाल
आयुष राज्य मंत्री रामकिशोर 'नानो' कावरे ने कहा है कि प्रदेश की अभिनव योजना लाड़ली बहना महिलाओं का सम्मान बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी। राज्य मंत्री कावरे बालाघाट जिले के परसवाड़ा क्षेत्र में अपने भ्रमण के दौरान ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। राज्य मंत्री ने ग्राम नगरवाड़ा, पचपेढ़ी और प्रतापपुर में 60 लाख रूपये लागत के विकास कार्यों का भूमि-पूजन किया।
राज्य मंत्री कावरे ने कहा कि मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान एवं विकास यात्रा से राज्य सरकार ने हर पात्र व्यक्ति को योजना का लाभ देने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि जन-प्रतिनिधियों की जिम्मेदारी है कि वे समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति तक लाभ पहुँचायें। राज्य मंत्री कावरे ने सभा में ग्रामीणों को पंचायतों को प्राप्त होने वाली राशि की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत के पास कम से कम 3 करोड़ रूपये का बजट होता है। जरूरत इस बात की है कि प्राप्त राशि का सही-सही उपयोग हो। उन्होंने ग्राम पंचायत में होने वाली नियमित बैठकों की भी जानकारी प्राप्त की। राज्य मंत्री कावरे ने मछुआ समाज के सामुदायिक भवन और शॉपिंग कॉम्पलेक्स का भूमि-पूजन किया।