Top Newsविदेश

क्‍या तालिबान की सरकार को मान्‍यता देगा यूएस? जानें – पत्रकार के इस सवाल पर बाइडन का जवाब

वाशिंगटन (रायटर्स)। अफगानिस्‍तान पर कब्‍जे के तीन सप्‍ताह बाद भी तालिबान सरकार बनाने में विफल रहा है। इस बीच उसकी कोशिश ये भी है कि उसकी सरकार को अधिक से अधिक देशों की मान्‍यता मिल जाए। यदि ऐसा होता है तो ये विश्‍व को सीधा संदेश होगा कि उन्‍हें अब कबूल किया जा रहा है। ये न सिर्फ उनके विभिन्‍न देशों से भावी संबंधों को बढ़ावा देगा बल्कि ऐसा होने के बाद तालिबान काफी हद तक खुद को बदला हुआ तालिबान बता सकेगा। 

इस कोशिश में तालिबान ने पूरी दुनिया से बातचीत का पासा फेंका है। अमेरिका भी इसी सूची में शामिल है। सोमवार देर रात जब अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडन से एक पत्रकार ने पूछा कि क्‍या अमेरिका तालिबान की सरकार को मान्‍यता देगा, तो उन्‍होंने कहा कि फिलहाल ये दूर की कौड़ी है। बाइडन के जवाब से जो संदेश सामने आया है उसमें बेहद साफ है कि वो तालिबान को फिलहाल मान्‍यता देने पर किसी भी तरह का विचार विमर्श नहीं कर रहे हैं। 

अमेरिका ने इससे पहले कहा था कि तालिबान सरकार को मान्‍यता देना उसके  व्‍यवहार पर निर्भर करता है। आपको यहां पर ये भी बता दें कि दुनिया के कई देश और वैश्विक संगठन फिलहाल तालिबान के संपर्क में जरूर हैं लेकिन इन सभी ने उसको मान्‍यता देने के नाम से हाथ पीछे खींच लिए हैं। यूरोपीय संघ और इसमें शामिल सदस्‍य देशों के अलावा भारत, रूस, तुर्की का भी तालिबान के प्रति यही रुख कायम है। 

Related Articles

गौरतलब है कि तालिबान ने जब से अफगानिस्‍तान पर कब्‍जा किया है तब से ही वो ये बात कह रहा है क उसकी ये वाली सरकार पहली सरकार से कहीं अधिक अलग होगी। इसमें महिलाओं समेत अन्‍य लोगों को पूरे अधिकार दिए जाएंगे। हालांकि अफगानियों और विश्‍व बिरादरी को ये बात हजम नहीं हो रही है।  

Show More

khabarbhoomi

खबरभूमि एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button