नई दिल्ली
इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान को तीन मैचों की होम टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप झेलना पड़ा। इसके बाद से पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चीफ रमीज राजा आलोचकों के निशाने पर हैं। कुछ क्रिकेट पंडितों का मानना है कि बाबर को टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़कर अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान देना चाहिए, हालांकि टीम के सबसे सफल तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी की सोच अलग है। अफरीदी चोट के चलते इस सीरीज का हिस्सा नहीं थे। कराची टेस्ट गंवाने के बाद कप्तान बाबर ने भी कहा कि टीम को शाहीन, नसीम शाह और हारिस राउफ की कमी काफी खली।
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में अब पाकिस्तान का पहुंचना लगभग नामुमकिन सा हो गया है। बाबर ने कप्तान के तौर पर इस सीरीज में दमदार प्रदर्शन किया और छह पारियों में 348 रन बनाए, जिसमें एक शतक भी शामिल है, लेकिन पाकिस्तान टीम ने जिस तरह से प्रदर्शन किया, उससे उनकी कप्तानी निशाने पर आ गई है। बाबर के सपोर्ट में टीम के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी आए हैं।
अफरीदी ने ट्विटर पर लिखा, 'बाबर आजम हमारी और पाकिस्तान की शान, जान और पहचान है। वो हमारा कप्तान है और रहेगा। कुछ और सोचना भी मना है। प्लीज हमारी टीम को सपोर्ट कीजिए, यही टीम हमें जिताएगी भी। कहानी अभी खत्म नहीं हुई है।' इंग्लैंड क्रिकेट टीम 17 साल बाद पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज खेलने आई थी। बेन स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड टीम ने पाकिस्तान को किसी भी मैच में ज्यादा देर ड्राइविंग सीट पर रहने ही नहीं दिया।