राजनांदगांव
छत्तीसगढ़ के साथ ही जिले में हुई मुसलाधर बारिश ने खेती-किसानी के लिए पानी का इंतजार कर रहे किसानों के लिए खुशहाली लेकर आया वहीं दूसरी ओर इसका फायदा उठाने के लिए खुज्जी विधानसभा क्षेत्र की विधायक छन्नी साहू भी ग्रामीण क्षेत्र में जनसंपर्क में निकल पड़ी और शुक्रवार को ग्राम बापूटोला पहुंची जहां से लौटते समय उनकी नजर अचानक खेतोंं में धान की रोपाई करती महिलाओं पर पड़ी। जिसके बाद कुछ देर तक छत्तीसगढ़ी में संवाद के बाद छन्नी भी खेत में पहुंच गई। वहां उन्होंने महिला मजदूरों के साथ धान के पौधों की रोपाई की।
उल्लेखनीय है कि विधायक छन्नी साहू का गृह ग्राम छुरिया ब्लाक का पैरीटोला है। किसान परिवार से संबंध रखने के कारण वे कृषि कार्यों में दक्ष हैं। कई बार खेत-खलिहान में कृषि कार्य करती दिख जातीं हैं। इसी क्रम में विधायक छन्नी साहू ग्राम बापूटोला में एक किसान के यहां अचानक पहुंच कर कृषि कार्य मे लगे किसानों से मिली व रोपाई काम मे लगे मजदूरों के साथ धान की रोपाई की, उसके बाद दोपहर में बासी का आनंद लिया। विधायक ने बताया कि कृषि कार्य को करते हुए किसानों के बीच रहने का जो आत्मीय सुख है,वो शायद कहीं और नहीं है।