
नई दिल्ली, एएनआइ। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद काबुल से भारतीय नागरिकों को वापस लाने में राष्ट्रीय विमानन कंपनी एयर इंडिया और भारतीय वायुसेना के प्रयासों की सराहना की है।
सिंधिया ने कहा- हर रोज 130 से 150 भारतीयों को काबुल से सुरक्षित स्वदेश लाया जा रहा
जबलपुर से नई दिल्ली के लिए इंडिगो की उड़ानों के वर्चुअल उद्घाटन के दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘हम रोजाना काबुल के लिए उड़ान संचालित कर रहे थे, लेकिन अफगानिस्तान का हवाई क्षेत्र बंद होने के बाद भारतीय वायुसेना के सी130 हक्र्युलस ग्लोबमास्टर विमान ने हमारे नागरिकों को स्वदेश वापस लाने के लिए उड़ान भरी। ये विमान लोगों को सुरक्षित वापस लाने के लिए संचालित हो रहे हैं। हर रोज हम 130 से 150 भारतीयों को सुरक्षित स्वदेश ला रहे हैं।’
अफगानिस्तान से भारतीय नागरिकों को सुरक्षित निकालने के प्रयास में जुटे वायुसेना के विमान
तालिबान के राष्ट्रपति भवन पर कब्जा करने के बाद अफगानिस्तान से भारतीय नागरिकों को सुरक्षित निकालने के प्रयास में जुटे वायुसेना के विमान सी-17 ने भारतीय राजदूत और दूतावास कर्मचारियों को लेकर मंगलवार को गुजरात के जामनगर हवाई अड्डे पर लैंड किया। इसके बाद जामनगर आए लोगों को वायुसेना के दो परिवहन विमानों से गाजियाबाद में ¨हडन एयरबेस तक पहुंचाया गया। वायुसेना ने जामनगर से दिल्ली लाने के लिए सी-130जे सुपर हक्र्यूलस विमान भेजा था।