
रायपुर। निर्दोष कनिष्ठ अभियंता के एक पक्षीय निलंबन के विरोध में डिप्लोमा इंजीनियर एसोसिएशन के पदाधिकारी भारी संख्या में आज दिनाक 27/09/21 को प्रबंध निदेशक छ. ग. रा. वि. वि. कंप हर्ष गौतम एव मुख्य अभियंता आर. ए. पाठक से मिलकर कनिष्ठ अभियंता एव सहायक अभियंताओं पर वर्तमान में हुई घटना क्रमों पर एक तरफा कार्यवाही का विरोध दर्ज कराया गया। कम्पनी प्रबंधन द्वारा निलंबित कनिष्ठ यंत्री को निर्दोष मानते हुए शीघ्र ही बहाली का आश्वासन दिया गया।

ये सभी रहे उपस्थित
इस हेतू संघ के पदाधिकारियों में प्रांतीय अध्यक्ष शशि भूषण साहू, प्रांतीय सचिव बी. बी. जायसवाल,कोषाध्यक्ष दीप्तेंन मुखर्जी के साथ सौ से अधिक अभियंता उपस्थित थे।