मध्यप्रदेश

विदिशा में हनुमान जयंती पर निकली कलश यात्रा, 5100 महिलाएं हुई शामिल, फूलों से जोरदार हुआ स्वागत

 विदिशा

हनुमान जयंती के अवसर पर मध्य प्रदेश के विदिशा में एक बड़ी कलश यात्रा निकाली जा रही है. इसका आयोजन बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) की तरफ से किया गया है. इसमें 5100 महिलाओं ने शिरकत की, जिसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

यहां आज गुरुवार से 13 अप्रैल तक बागेश्वर धाम की कथा की शुरुआत हुई है. जानकारी के मुताबिक, आज रात पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री विदिशा पहुंचेंगे. यहां वह कल (7 अप्रैल) से अपना दिव्य दरवार लगाने वाले हैं. उनके आने से पहले पंडित अंकित कृष्ण शास्त्री बटुक के नेतृत्व में हजारों की संख्या में विदिशा आए भक्त कलश यात्रा में शामिल हुए.

Related Articles

इस शोभायात्रा में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए यात्रा में उज्जैन से हाथी घोड़े कई डीजे शामिल थे इंडिगो पर भक्ति के गीत बज रहे थे और कई लोग झूमते हुए चल रहे थे वही करीब 51 सौ से अधिक महिलाएं सिर पर कलश लेकर चल रही थी इस कलश यात्रा का करीब डेढ़ सौ से 200 स्थानों पर शहर के सामाजिक संगठनों द्वारा स्वागत किया गया यह कलश यात्रा देवी के बाग से बड़ा बाजार माधवगंज पीतल मिल चौराहा होते हुए अहमदपुर हाईवे पर कथा स्थल पर पहुंची जहां पर कलश यात्रा का समापन किया गय।

संपूर्ण आयोजन अहमदपुर रोड श्री बालाजी पैराडाइज परिसर बाईपास पर संपन्न होने जा रहा है। कथा स्थल पर जिन स्थानों पर पार्किंग स्थल चिन्हित किए गए थे उन्हें स्थानों को पार्किंग स्थल का संपूर्ण रूप दिया गया अन्नपूर्णा क्षेत्र को पूरा दुरुस्त किया गया एवं कथा स्थल पर पहुंच मार्ग को व्यवस्थित किया गया । संपूर्ण आयोजन लगभग 40 एकड़ में आयोजित होने जा रहा है ।

आयोजन समिति द्वारा बताया गया कि कलश यात्रा को ऐतिहासिक बनाने के लिए उज्जैन से हाथी ,ऊंट ,घोड़े एवं बैंड बुलाये जा रहे हैं जो कलश यात्रा में भव्यता प्रदान करेंगे समिति के द्वारा बताया गया कि शहर के लगभग 150 से 200 स्थानों पर अलग-अलग धार्मिक , सामाजिक एवं राजनीतिक संगठनों द्वारा भव्य स्वागत किया जाएगा । 7 अप्रैल से श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का मंडप प्रवेश होगा एवं वाराणसी से पधार रहे काशी विश्वनाथ मंदिर के अर्चक के मुख्य आचार्यत्व में काशी एवं नगर के विद्वान ब्राह्मणों द्वारा यज्ञ संपन्न कराया जाएगा

जिसमें प्रतिदिन शिवार्चन, शालिग्राम भगवान का अर्चन श्रीमद् भागवत कथा का मूल पाठ संपन्न होगा । 7 अप्रैल से ही सांय 4:00 बजे से 7:00 बजे तक बागेश्वर धाम सरकार श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का वाचन होगा सप्त दिवसीय आयोजन के मध्य में प्रतिदिन भारत के अनेक संतों का आगमन होगा।

जिसमें श्री कृष्ण चंद्र शास्त्री जी (वृंदावन) सुतक्षण दास जी सुदामा कुटी (वृंदावन) महामंडलेश्वर श्री विवेकानंद जी महाराज (हरिद्वार) ददरुआ सरकार, पंडित श्री प्रभु जी नागर(सेमली धाम) श्री इंद्रेश उपाध्याय जी और भी अनेक सन्त महापुरुषों के आने की स्वीकृति प्राप्त हुई है समिति के कोषाध्यक्ष सौरव सोनी द्वारा बताया गयासमिति द्वारा बताया गया कि कथा स्थल पर विभिन्न स्थानों पर जल के प्याऊ लगाए जा रहे हैं जिन प्याऊ स्थानों पर समिति के सेवादार उपस्थित रहेंगे जो

कि जल सेवा करेंगे और विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए श्रद्धालु गण धर्म प्रेमी बंधुओं को जलपान कराएंगे कि दिनांक 11 अप्रैल को रात्रि 9:00 बजे से देश के सुप्रसिद्ध भजन गायक बाबा श्री चित्र विचित्र जी महाराज द्वारा भव्य भजन संध्या का आयोजन कथा स्थल पर किया जाएगा इसी क्रम में 11 अप्रैल से 13 अप्रैल तक सुबह 10 बजे से 1 बजे तक भक्त चरित्र का वाचन नगर के सुप्रसिद्ध
कथावाचक श्री गौवत्स पंडित अंकित कृष्ण तेंगुरिया (बटुक जी) महाराज द्वारा किया जावेगा जिसका की विशेष प्रसारण संस्कार चैनल पर 14 से 16 अप्रैल में किया जावेगा । आयोजन के अंतर्गत 9 एवं 10 अप्रैल को बागेश्वर बालाजी का दिव्य दरबार प्रातः 9:00 बजे से लगेगा।

दिनांक 12 अप्रैल को देश के सुप्रसिद्ध भजन गायक खनिज देव चौहान द्वारा रात्रि 9:00 से भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी आयोजन स्थल पर समिति के उपाध्यक्ष अक्षय दुबे जी द्वारा बताया गया कि कथा में लगभग प्रतिदिन दो से तीन लाख श्रद्धालुओं के आने की संभावना है जिसके लिए लगभग दो लाख स्क्वायर फीट मैं भव्य पांडाल तैयार हो रहा है समिति के सह सचिव केतन अग्रवाल द्वारा बताया गया किनगर के मुख्य मार्गो से कलश यात्रा निकाली जावेगी इस कलश यात्रा में संपूर्ण नगर वासियों सहित विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए धर्म प्रेमी बंधु सम्मिलित होंगे इसी क्रम में प्रतिदिन लगभग 50000 लोगों के अन्नपूर्णा प्रसाद व्यवस्था की जा रही है समिति में पूरे आयोजन में लगभग 2000 सेवादार एवं 1500 से अधिक पुलिसकर्मी अलग-अलग चरणों में अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे व्यवस्था समिति द्वारा बताया गया

समिति के द्वारा आवागमन की व्यवस्थाओं को व्यवस्थित बनाते हुए कथा स्थल के चारों और पार्किंग के स्थल चिन्हित किए गए हैं समिति के यज्ञ व्यवस्था प्रभारी राजेश नेमा एवं जसवंत लखेरा द्वारा बताया गया कि बिहार से आए हुए कारीगरों द्वारा भव्य एवं पांच मंजिला यज्ञशाला तैयार की गई है जिसमें देश के अलग-अलग शहरों से आ रहे हैं यजमानो द्वारा आहुतियां प्रदान की जाएगी।कलश यात्रा मैं कथा के मुख्य यजमान मुकेश टंडन जी, सांसद प्रतिनिधि राकेश शर्मा दिनेश कुशवाहा सुनील रघुवंशी कैलाश बाबू ढिमोले जगदीश यादव शुभम नेमा पराग जैन नीरज राठौर दक्षय दुबे सचिन शर्मा आदि शामिल थे।

 

कल यानी शुक्रवार से देश के जाने माने संतों का समागम भी विदिशा में होने जा रहा है. इसके लिए जिला प्रशासन पिछले एक महीने से कथा स्थल की व्यवस्था करने में जुटा था. इसी कारण शहर के बाईपास से निकलने वाले वाहनों का रूट भी डायवर्ट करने की व्यवस्था की गई है.

बागेश्वर धाम क्या है?

ऐसा बताया जाता है कि बागेश्वर धाम के दिव्य दरबार में सैकड़ों लोग अपनी समस्या लेकर आते हैं. इनमें से कुछ लोगों को पंडित धीरेंद्र शास्त्री उनका नाम लेकर पुकारते हैं. उनके पास उसी नाम का पर्चा पहले से बना होता है. इसे पढ़कर वह लोगों को उनकी समस्या बताते हैं. साथ ही इसका उपाय भी बता देते हैं. कहा जाता है कि ये लोग देश विदेश से आते हैं. इस दरबार का टेलीविजन पर प्रसारण किया जाता है.

चर्चा में क्यों रहा बागेश्वर धाम?

बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री अपनी रामकथा और दिव्य दरबार के दौरान अपने दिए गए बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ राजस्थान के उदयपुर में केस दर्ज हुआ था. उन पर कथित रूप से भड़काऊ भाषण देने का आरोप लगा था.

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button