खेल

झूलन गोस्वामी आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेंगी…

महान भारतीय तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी शनिवार को लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ अपना अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेंगी और उनकी टीम इस मौके को यादगार बनाने के लिए बेताब है। इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम ने भारत के खिलाफ शनिवार को लार्ड्स में तीसरे और अंतिम वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

भारत पहले ही तीन मैच की सीरीज में 2-0 की विजयी बढ़त बना चुका है। यह अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी का अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच है और भारत इसे जीतकर इंग्लैंड की धरती पर पहली बार क्लीन स्वीप करके इसे यादगार बनाने की कोशिश करेगा। झूलन ने मैच की शुरुआत से पहले कहा, ”बीसीसीआई और बंगाल क्रिकेट संघ, मेरे परिवार, कोच, कप्तान सभी को धन्यवाद। इस मौके के लिए धन्यवाद, यह विशेष लम्हा है। मैंने 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ करियर की शुरुआत की और इंग्लैंड के खिलाफ ही खत्म कर रही हूं। सबसे महत्वपूर्ण चीज यह है कि हम सीरीज में 2-0 से आगे हैं। ”

अपने शानदार सफर को याद करते हुए महिला क्रिकेट की सबसे सफल गेंदबाज झूलन ने कहा, ”प्रत्येक लम्हे के साथ काफी भावनाएं जुड़ी हैं। 2017 विश्व में हमने वापसी की और कड़ी चुनौती पेश की, किसी ने भी शुरुआत में नहीं सोचा था कि हम फाइनल में जगह बनाएंगे, हमने जिस तरह वह टूर्नामेंट खेला वह कुछ अलग था।”
उन्होंने कहा, ”वहां से भारतीय महिला क्रिकेट धीरे-धीरे आगे बढ़ा और अब हम अपनी स्वयं की राह पर हैं और हम युवा लड़कियों को खेल खेलने और क्रिकेट में करियार बनाने के लिए प्रेरित कर सकते हैं।

झूलन भारतीय क्रिकेट की सबसे बड़ी, सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी में से एक के रूप में अपना करियर समाप्त करेंगी। उन्होंने 203 वनडे मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है, जिसमें उसने 253 विकेट लिए हैं। 12 मैचों में 44 टेस्ट विकेट आए हैं और सबसे छोटे प्रारूप में 68 मैचों में 56 T20I विकेट लिए हैं। वह एक महिला खिलाड़ी के रूप में वनडे में सबसे सफल गेंदबाज हैं। उन्होंने अपने बल्ले से भी काफी क्षमता दिखाई है, उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तीन अर्द्धशतकों के साथ 1,924 रन बनाए हैं।

khabarbhoomi

खबरभूमि एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Show More

khabarbhoomi

खबरभूमि एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button