रांची
एसटी-एससी छात्र-छात्राओं को यूपीएससी की तैयारी के लिए आर्थिक मदद की जाएगी। सहायता उन्हें मिलेगी, जिन्होंने पीटी पास कर ली है। झारखंड सरकार द्वारा एकमुश्त एक लाख रुपए दिए जाएंगे। इस योजना से झारखंड से इंटर और स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण करनेवाले राज्य के अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति वर्ग के निवासी अभ्यर्थी पात्र हाेंगे। उनकी पारिवारिक आय ढाई लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए। कोई भी अभ्यर्थी इस योजना का लाभ एक बार ही लेने के लिये पात्र होगा।
आवेदन सात जनवरी तक लिया जाएगा। आवेदक को झारखंड का निवास प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र, आय प्रमाण-पत्र, शैक्षणिक योग्यता से संबंधित प्रमाण-पत्र, संघ लोक सेवा आयोग द्वारा निर्गत सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा का प्रवेश पत्र एवं प्रारम्भिक सिविल सेवा परीक्षा उतीर्ण करने का प्रमाण देना होगा।