टीवी की कई सारी एक्ट्रेस के बाद जन्नत जुबैर रहमानी ने इस गाने पर रील बनाया, लेकिन वह ट्रोल्स के निशाने पर आ गईं और लोग उन्हें खरी-खोटी सुना रहे हैं। जन्नत जुबैर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी तस्वीरें फैंस के साथ साझा करती रहती हैं। वह लेटेस्ट गानों पर भी रील बनाती हैं, जो कुछ ही देर में वायरल हो जाते हैं। वहीं, हाल ही में रिलीज हुए 'पठान' के गाने पर रील बनाना जन्नत को भारी पड़ गया। जन्नत ब्लैक कलर की स्ट्रेपलैस ड्रेस में 'बेशर्म रंग' का हुक स्टेप करती नजर आ रही हैं। सोशल मीडिया पर कुछ लोग जन्नत के डांस को पसंद कर रहे हैं, तो कुछ यह पसंद नहीं आया और वह उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।