संस्कृति विभाग और जन-अभियान परिषद के बीच हुआ एमओयू
संस्कृति मंत्री सुश्री ठाकुर और वित्त मंत्री श्री देवड़ा की रही मौजूदगी
भोपाल
प्रदेश की संस्कृति को जन जन तक पहुँचाने में जन-अभियान परिषद एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। सांस्कृतिक और शैक्षिक क्षेत्रों में सहयोग के उद्देश्य को लेकर संस्कृति, पर्यटन और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री सुश्री उषा ठाकुर और वित्त मंत्री श्री जगदीश देवड़ा की उपस्थिति में मंत्रालय में संस्कृति विभाग और जन-अभियान परिषद के बीच एमओयू साइन हुआ। संस्कृति विभाग की ओर से संचालक संस्कृति श्री अदिति कुमार त्रिपाठी ने और जन-अभियान परिषद की ओर से कार्यपालक निदेशक डॉ. धीरेंद्र कुमार पांडे ने हस्ताक्षर किए। जन-अभियान परिषद के महानिदेशक श्री बी. आर. नायडू उपस्थित रहे। एमओयू विभिन्न शैक्षिक, सांस्कृतिक तथा कला से संबंधित कार्यक्रमों का संयुक्त रूप से आयोजन, संचालन, मेजबानी और प्रचार-प्रसार करने पर केंद्रित है। समझौता ज्ञापन की अवधि 3 वर्ष की होगी, जिसे आपसी सहमति से बढ़ाया जा सकेगा।
एमओयू का उद्देश्य
एमओयू का उद्देश्य संस्कृति विभाग तथा मध्यप्रदेश जन-अभियान परिषद के बीच सक्रिय रूप से भागीदारी सुनिश्चित करने के साथ एक संस्थागत ढाँचा प्रदान करना है। परिषद संस्कृति विभाग के सांस्कृतिक अधिदेश को पूर्ण करने और सुदृढ़ करने के साथ राज्य की संस्कृति और उसके विकास तथा प्रचार-प्रसार को बढ़ावा देने में मदद करेगा।