खेल

वेस्टइंडीज वर्ल्ड कप से बाहर: आयरलैंड ने क्वालिफाइंग राउंड में हराया

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में शुक्रवार को सबसे बड़ा उलटफेर हुआ। 2 बार इस वर्ल्ड कप जीतने वाली वेस्टइंडीज क्वालिफाइंग राउंड में ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई। आयरलैंड ने विश्वविजेता टीम को 9 विकेट से हरा दिया।

ऐसा पहली बार है, जब कोई विश्व विजेता टीम मेन राउंड में नहीं पहुंची है। वेस्टइंडीज ने 2012 और 2016 में टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था।

आयरलैंड के बल्लेबाजों का प्रदर्शन
एंड्रयू बालबर्नी : कप्तान बालबर्नी ने 23 गेंदों पर 37 रनों की पारी खेलकर आयरलैंड को शानदार शुरुआत दिलाई। उन्होंने पॉल स्टर्लिंग के साथ 73 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की। अकील होसेन ने वेस्टइंडीज को पहली सफलता दिलाई।

देखिए ऐसे गिरे वेस्टइंडीज के विकेट
पहला : मेयर्स मैकार्थी की लेंथ बॉल पर मिड ऑफ में टेकर को कैच दे बैठे।
दूसरा : चार्ल्स ने सिमी सिंह की बॉल को हिट करना चाहा। लेकिन बैकवर्ड प्वाइंट की दिशा में कैंपर के हाथ पकड़े गए।
तीसरा : इवेन लुईस (13) गैरथ डेलानी की बॉल को हिट करने के चक्कर में लॉन्ग ऑफ में अडायर के हाथ कैच हुए।
चौथा : कप्तान निकोलस पूरन (13) डेलानी की बॉल पर डीप कवर में टेकर के हाथ पकड़े गए।
पांचवां : रोमन पॉवेल भी डेलानी की बॉल पर टेकर को कैच दे बैठे।

यह है पॉइंट टेबल का गणित
सभी टीमों ने अपने एक-एक मैच जीते है और एक-एक मैच गंवाए भी हैं। नेट रन रेट के हिसाब से देखे तो फिलहाल स्कॉटलैंड पहले, जिम्बाब्वे दूसरे स्थान पर है। इसका मतलब आज यानी शुक्रवार को जो टीम जीतेगी वे सुपर12 में अपनी जगह सुनिश्चित करेगी। सभी टीमों के पास 2 अंक है तो सभी टीमों के लिए ये करो या मरो का मुकाबला है। दोनों मुकाबले होबार्ट के बेलेरिव ओवल स्टेडियम में खेले जाएंगे।

khabarbhoomi

खबरभूमि एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Show More

khabarbhoomi

खबरभूमि एक प्रादेशिक न्यूज़ पोर्टल हैं, जहां आपको मिलती हैं राजनैतिक, मनोरंजन, खेल -जगत, व्यापार , अंर्राष्ट्रीय, छत्तीसगढ़ , मध्याप्रदेश एवं अन्य राज्यो की विश्वशनीय एवं सबसे प्रथम खबर ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button