मध्यप्रदेश

 जनवरी से खंडवा-सनावद ब्रॉडगेज रुट पर चलेगी मेमू ट्रेन, रुट का हुआ निरीक्षण

खंडवा
 खंडवा केबिन से रेलवे स्टेशन तक साढ़े पांच किलोमीटर में बिछाई गई ब्राड गेज लाइन का निरीक्षण सोमवार को किया गया। लाइन का निरीक्षण करने रेल सुरक्षा आयुक्त आरएल शर्मा व उनकी टीम पहुंची। निरीक्षण के बाद दोपहर दो बजे खंडवा केबिन से स्टेशन तक साढ़े पांच किलो मीटर के ट्रैक पर सौ की स्पीड से नौ डिब्बे की स्पेशन ट्रेन चलाई गई। ट्रेन में रेल सुरक्षा आयुक्त शर्मा सहित रतलाम व भुसावल डीआरएम बैठे। खंडवा स्टेशन से अधिकारियों को छोड़ने के बाद ट्रेन मथेला होकर बायपास पहुंची।

खंडवा स्टेशन पर ट्रेन का स्वागत

खंडवा स्टेशन पहुंचने पर शहरवासियों ने भी ट्रेन का स्वागत किया। रेल आयुक्त शर्मा ने काम में कुछ कमियों को पूरा होने पर एक सप्ताह में ओके रिपोर्ट देने की बात कही। रतलाम मंडल व भुसावल मंडल अधिकारियों ने जनवरी तक खंडवा-सनावद ट्रेन की सौगात मिलने की संभावना बताई। सुबह रेलवे स्टेशन पर निरीक्षण से पहले पूजन किया गया। इस दौरान वेस्टर्न रेलवे के रेल सुरक्षा आयुक्त आरएल शर्मा, भुसावल मंडल के डीआरएम एसएस केड़िया व रतलाम मंडल के डीआरएम रजनीश कुमार भी मौजूद रहे।

ट्रैक पर हुआ पूजा-पाठ

पूजन के बाद ट्रैक पर खड़ी सात ट्रालियों में अधिकारी रवाना हुए। स्टेशन से थोड़ी ही दूरी पर ट्रैक के पास पुरानी मीटर गेज लाइन के सिग्नल के कुछ पिलर दिखने पर इन्हें हटवाने के निर्देश दिए। इसके बाद टीम चिड़िया मैदान रेलवे क्रासिंग पर पहुंची। यहां पर रेलवे गेट में पाइंट नहीं लगे होने पर नाराजगी जताई। जब गार्ड व सीनियर इंजीनियर से क्रासिंग पर अतिरिक्त ट्रैक के बीच लगी पटरी का गेप पूछा गया तो वह इसे नहीं बता सके। एक अन्य अधिकारी ने गलत उत्तर दिया जिस पर आयुक्त शर्मा ने खुद ही उसे सही गेप की जानकारी दी। इसके बाद टीम रामेश्वर अंडर पास पहुंची। यहां पर पुलिया के नीचे पहुंचने पर दो भाग के बीच अधिक गेप व एक स्थान पर बाद में प्लास्टर किया गया प्लास्टर नजर आया। जिस पर रेल सुरक्षा आयुक्त ने उसकी पहले की स्थिति की फोटो मांगी।

रेल आयुक्त ने लगाई फटकार

फोटो नहीं होने पर अधिकारियों को फटकार लगाई। उन्होंने कहा काम ऐसा करें जो सौ साल तक बना रहे ऐसा काम न करें जो दस वर्ष ही चले। पुलिया की जांच के रिकार्ड देखे। इसमें जांच करने वाले इंजीनियर के साइन नहीं मिले। जब अधिकारी से सवाल किया कि आपने किस तारीख को निरीक्षण किया तो वह जवाब नहीं दे सके। इस संबंध में जल्द रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। उन्होंने लाल चौकी रेलवे क्रासिंग का भी निरीक्षण किया।

 

KhabarBhoomi Desk-1

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button