समपार फाटकों पर रोड अंडर ब्रिज/रोड, ओवर ब्रिज/ लिमिटेड हाइट सबवे आदि के निर्माण से रेल फाटकों पर ट्रैफिक जाम से छुटकारा
बिलासपुर
संरक्षित, सुरक्षित एवं आरामदायक यात्रा अनुभव के साथ के तीव्र गति से बाधारहित ट्रेन परिचालन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे का लक्ष्य है। कई स्थानों पर रोड द्वारा रेलवे ट्रेक को क्रस किया जाता है। ऐसे जगहों पर समपार फाटक बने होते है। इन समपार फाटकों पर गेटकीपर की नियुक्ति की जाती है जो कि संरक्षित ट्रेन परिचालन को सुनिश्चित करते है तथा रेलवे ट्रेक को क्रॉस करने वाले व्यक्तियों, वाहनों आदि को सुरक्षित रूप से रेलवे ट्रेक को क्रॉस करवाते हैं। कई बार तकनीकी कारणों से समपार फाटक बंद नहीं होने की स्थिति में संरक्षित तथा निर्बाध गति से ट्रेन परिचालन एवं लोगों की सुरक्षा में बाधा उत्पन्न होती है। कई बार सिग्नल इंटरलाकिंग व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न होने के कारण भी ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ता है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे इन कठिनाइयों से उबरने हेतु विभिन्न लेवल क्रासिंग गेटों का उन्मूलन कर उसके स्थान पर लिमिटेड हाइट सबवे, रोड ओवर ब्रिज तथा रोड अंडर ब्रिज का निर्माण कर सुरक्षित, संरक्षित तथा निर्बाध गति से ना केवल ट्रेन परिचालन को सुनिश्चित कर रही है बल्कि लेवल क्रॉस करने वाले व्यक्तियों, वाहनों आदि को भी निर्बाध गति एवं सुरक्षा के साथ ट्रेक क्रॉस करने की सुविधा उपलब्ध करा रहा है।
रेलवे में होने वाली दुर्घटनाओं का एक बड़ा प्रतिशत समपार फाटको पर घटित होती है। समपार फाटकों पर होने वाली दूर्घटनाओं को रोकने तथा सड़क यातायात के अत्यधिक दबाव वाले मार्गो में ट्रेनों के आवागमन के दौरान समपार बंद होने के कारण सड़क मार्ग के मुसाफिरों को होने वाली असुविधा को खत्म करने हेतु रेलवे के द्वारा इन समपार फाटकों पर रोड ओवर ब्रिज, रोड अंडर ब्रिज तथा लिमिटेड हाइट सबवे आदि बनाकर इस पर सड़क यातायात को परिवर्तित किये जा रहे है।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के सम्पूर्ण मेन लाइन में मानवरहित समपार फाटको का उन्मुलन किया जा चुका है। इसी कड़ी में गत वित्तीय वर्ष 2021-22 के दौरान दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में कुल 13 मानव युक्त समपार फाटकों का उन्मुलन इनके जगह 03 रोड ओवर ब्रिज, 10 रोड अंडर ब्रिज तथा लिमिटेड हाइट सबवे आदि के निर्माण के पश्चात किया गया है। इसी प्रकार वर्तमान वित्तीय वर्ष में भी अप्रैल 2022 से नवंबर 2022 महीने तक कुल 06 मानव युक्त समपार फाटकों का उन्मुलन कर इनके स्थान पर 06 रोड ओवर ब्रिज, रोड अंडर ब्रिज तथा लिमिटेड हाइट सबवे आदि के निर्माण किए गए है। इनमें उसलापुर एवं घुटकू के मध्य लोखंडी फाटक पर रोड ओवर ब्रिज और रोड अंडर ब्रिज, बिर्रा फाटक, चांपा में रोड ओवर ब्रिज तथा दुर्ग यार्ड व दुर्ग-रसमड़ा के मध्य रोड अंडर ब्रिज के निर्माण शामिल है। इसके साथ साथ वर्तमान में पूरे दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के तीनों मंडलों में 15 रोड ओवर ब्रिज/ रोड अंडर ब्रिज / लिमिटेड हाइट सबवे आदि के निर्माण के कार्य प्रगति पर है।
समपार फाटकों द्वारा आवागमन करने वाले सड़क मार्ग के मुसाफिरों तथा वाहनों के लिए रोड ओवर ब्रिज, रोड अंडर ब्रिज तथा लिमिटेड हाइट सबवे आदि के निर्माण से सुरक्षित, संरक्षित तथा निर्बाध गति से ना केवल ट्रेन परिचालन को सुनिश्चित होगी बल्कि लेवल क्रॉस करने वाले व्यक्तियों, वाहनों आदि को भी निर्बाध गति एवं सुरक्षा के साथ ट्रेक क्रॉस करने की सुविधा उपलब्ध होगी।