नई दिल्ली
आईटी शेयरों में तेज खरीदारी के दम पर घरेलू शेयर बाजारों में बुधवार को लगातार चौथे सत्र में तेजी जारी रही। ऐसे में आने वाले समय में इन्फोसिस के शेयर उड़ान भर सकते हैं। एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि यह आईटी स्टॉक 1835 रुपये तक पहुंच सकता है। बुधवार को यह स्टॉक 15 रुपये प्रति शेयर की बढ़त के साथ 1425.85 रुपये पर बंद हुआ था।
ब्रोक्रेज हाउस एचडीएफसी सिक्योरिटिज की रिपोर्ट में इसका टारगेट प्राइस 1830 रुपये रखा गया है। फर्म ने इस लक्ष्य के साथ खरीदारी की सलाह दी है। वहीं, जेएम फाइनेंशियल ने भी इसको Buy रेटिंग दी है, लेकिन टारगेट प्राइस 1590 रुपये रखा है। कुल 21 एनॅलिस्टों की रिपोर्ट में इसको बाय रेटिंग दी गई है। इन्फोसिस का एवरेज टारगेट प्राइस 1730.22 रुपये है। यानी आगे यह करीब 21 फीसद का रिटर्न दे सकता है। अगले एक साल में अगर यह स्टॉक ऊपर की ओर भागा तो 2383.51 रुपये का स्तर भी छू सकता है। जबकि नीचे की ओर 1218 रुपये तक जा सकता है। यह अनुमान 44 एनॉलिस्टों ने लगाया है।
आज इंट्रा डे में इन 3 शेयरों पर लगाएं दांव, एक्सपर्ट बोले- होगा मुनाफा
दिसंबर तिमाही के आंकड़ों के मुताबिक इन्फोसिस में 15.11 फीसद शेयर होल्डिंग प्रमोटर्स की है। विदेशी निवेशकों के पास 36.29 फीसद है, जो सितंबर तिमाही में 36.20 फीसद थी। इनके अलावा घरेलू निवेशक और म्यूचुअल फंडों की हिस्सेदारी 32.06 से बढ़कर 32.38 फीसद हो गई है।
शेयर प्राइस हिस्ट्री
1999 से अब तक इन्फोसिस निवेशकों को 12202 फीसद से अधिक रिटर्न दे चुका है। एक जनवरी 1999 को इसका रेट महज 11.59 रुपये प्रति शेयर था। अब 1425.85 रुपये है। इसका 52 हफ्ते का हाई 1889.60 रुपये और लो 1355 रुपये है। इस साल अब तक इसने 6.44 फीसद का निगेटिव रिटर्न दिया है। जबकि, पिछले पांच दिनों में यह पौने तीन फीसद चढ़ा है। पिछले पांच साल में इसने 153 फीसद का रिटर्न दिया है।